राजनांदगांव। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखने वाले अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छत्तीसगढ़ राज्य एवं छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर शासकीय व अशासकीय विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आईटीआई, पालीटेक्निक, कृषि, उद्यानिकी, फॉर्मेसी अन्य संस्था में अध्ययनरत छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों को शिक्षा सत्र 2022-23 हेतु महाविद्यालय स्तर के ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई की जा रही है।
महाविद्यालय स्तर के पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छत्तीसगढ़ राज्य में अध्ययनरत विद्यार्थी द्वारा 27 अप्रैल से 3 मई तक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अध्ययनरत छत्तीसगढ़ के निवासी विद्यार्थी द्वारा 4 मई से 8 मई तक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत की जा सकती है। ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक 27 अप्रैल से 10 मई तक एवं सैंक्शन आर्डर लॉक 27 अप्रैल से 15 मई तक किया जा सकता है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी बेबसाईट http://postmatricscholarship.cg.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।