एप्लीकेशन फॉर्म आईटीपीबी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध है जहां से आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी भर्ती पोर्टल पर पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन से पहले चेक कर लें पात्रता
इस भर्ती में 10वीं उत्तीर्ण से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी तक आवेदन के लिए पात्र हैं। पदानुसार एसआई (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी ने साइंस में बैचलर डिग्री/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में बैचलर डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में बीई आदि किया हो। इसके अलावा कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण होना आवश्यक है। हेड कॉन्स्टेबल (टेलिकम्युनिकेशन) पदों पर फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी का फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स विषयों से न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
शैक्षिक योग्यता के अलावा सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच, हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच एवं कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।