जॉब डेस्क। ग्रेजुएट अभ्यर्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए खुशखबरी है। न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट (NIACL Assistant Recruitment 2024) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 17 दिसंबर 2024 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तुरंत ही NIACL की ऑफिशियल वेबसाइट newindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2025 तय की गई है।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने एसएससी/ एचएससी/ इंटरमीडिएट/ स्नातक स्तर पर एक विषय के रूप में अंग्रेजी विषय का अध्ययन अवश्य किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमनुसार ऊपरी उम्र में छूट दी जाएगी। ध्यान रखें कि उम्र की गणना 1 दिसंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.newindia.co.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे जाकर Recruitment के लिंक पर क्लिक करके भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करके नीचे दिए गए क्लिक हियर टू अप्लाई पर क्लिक करें।
- अब नए पोर्टल पर Click here for New Registration लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
NIACL Assistan Recruitment 2024 Application Form डायरेक्ट लिंक
एप्लीकेशन फीस
एनआईएसीएल असिस्टेंट भर्ती 2024 में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपए जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है।