CSIR UGC NET 2023 के लिए जल्द करें आवेदन, जून में होगा एग्जाम, ऐसे करें अप्लाई

CSIR UGC NET 2023 Registration: वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए जरूरी अपडेट है. CSIR UGC NET December 2022 और June 2023 सेशन का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से किया जाना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक CSIR UGC NET 2023 की परीक्षा का आयोजन 6, 7 और 8 जून 2023 को किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) फॉर्मेट में किया जाएगा. 3 घंटे की इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे जाएंगे.

CSIR UGC NET 2023 Registration ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
  • यहां पर मांगे गए सभी जरूरी विवरण भर कर वेबसाइट पर रजिस्टर करें.
  • लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और आवेदन फॉर्म भरें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए CSIR आवेदन संख्या को नोट कर लें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • एप्लिकेशन को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट कर लें.

12 से 18 अप्रैल तक कर सकेंगे फॉर्म में सुधार
आवेदन फॉर्म में सुधार विंडो 12 अप्रैल से 18 अप्रैल, 2023 तक खुली रहेगी. हालांकि इसमें केवल वही उम्मीदवार बदलाव कर सकेंगे, जिन्होंने परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

error: Content is protected !!