मनी प्लांट में लग गए हैं कीड़े? पत्तियां हो रही हैं काली? अपनाएं ये आसान उपाय, पौधा फिर से हो जाएगा हरा-भरा

Money Plant Care Tips: जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है, उनके घर में मनीप्लांट ज़रूर लगा होता है. और जिन्हें ज़्यादा शौक नहीं होता, वे भी इसे ज़रूर लगाते हैं, क्योंकि इसे बहुत ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं होती.

लेकिन अगर आपके मनीप्लांट (Money Plant) में कीड़े लग गए हैं और पत्तियाँ काली पड़ने लगी हैं या कट-फटी दिख रही हैं, तो इसका मतलब है कि पौधे पर कीट (insects) या फंगस (fungus) का हमला हो चुका है.

यदि समय रहते सही उपाय किए जाएँ, तो पौधा फिर से हरा-भरा और स्वस्थ हो सकता है. नीचे कुछ आसान और असरदार घरेलू उपाय बताए गए हैं.

मनीप्लांट में कीड़ा लगने पर क्या करें? (Money Plant Care Tips)

1. नीम का तेल

1 लीटर पानी में 1 छोटा चम्मच नीम का तेल और थोड़ा सा लिक्विड साबुन मिलाएँ. अच्छे से मिक्स करें और इसे स्प्रे बोतल में भरकर पत्तों (ऊपर और नीचे दोनों ओर) पर छिड़कें.
यह कीड़ों, एफिड्स, मिली बग्स और फंगल संक्रमण को खत्म करता है.

2. साबुन वाला पानी

1 लीटर गुनगुने पानी में 1 चम्मच बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाएँ. इसे स्प्रे बोतल में भरकर प्रभावित पत्तों पर छिड़कें.
यह कीटों की बाहरी परत को नुकसान पहुँचाकर उन्हें नष्ट कर देता है.

3. लहसुन और मिर्च का स्प्रे

5 लहसुन की कलियाँ और 1 हरी मिर्च को पीसकर 1 लीटर पानी में उबाल लें. ठंडा होने के बाद इसे छानकर स्प्रे करें.
यह प्राकृतिक कीटनाशक है. इसकी गंध भले तीव्र हो, लेकिन यह कीड़ों को दूर भगाने में बहुत कारगर है.

4. प्रभावित पत्तों को हटा दें

जिन पत्तों पर काले धब्बे हैं या जो पूरी तरह खराब हो चुके हैं, उन्हें काटकर हटा दें, ताकि संक्रमण बाकी पौधे में न फैले.

5. धूप और हवा का रखें ध्यान

मनीप्लांट को ऐसी जगह रखें जहाँ हल्की धूप और पर्याप्त हवा आती हो. बहुत अधिक नमी की वजह से फंगस और कीड़े लग सकते हैं.

भविष्य में कीड़ों से बचाने के लिए टिप्स (Money Plant Care Tips)

  1. हर 15 दिन में एक बार नीम तेल का स्प्रे करें.
  2. पानी जमा न होने दें — ज़्यादा पानी देना मनीप्लांट को नुकसान पहुँचा सकता है.
  3. मिट्टी की ऊपरी परत को समय-समय पर हल्का कुरेदें, ताकि हवा पास हो सके और मिट्टी में नमी संतुलित रहे.

error: Content is protected !!