Whatsapp चलाते वक्त ताक-झांक करने वालों से हैं परेशान, इस Tips से सुरक्षित हो जाएंगी आपकी Personal Chats…

कई लोग ऐसा करते भी है ऑफिस में डेस्कटॉप पर वॉट्सएप ऑन कर लेते हैं. इससे संचार आसान हो जाता है, लेकिन जब कोई बराबर में बैठा कर्मचारी चैट पढ़ने लगता है या तांक झांक करते लगता है तो माहौल परेशान करने वाला बन जाता है.

व्हाट्सएप वेब पर कैसे सेट करें पासवर्ड (Whatsapp Chat Privacy)

  • सबसे पहले वेब ब्राउजर में व्हाट्सएप वेब को खोलें. या फिर व्हाट्सएप डॉट काम डोमेन पर जाएं.
  • इसके बाद अपने फोन खोलें और व्हाट्सएप में जाकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग में जाना है.
  • सेटिंग में जाकर लिंक डिवाइस के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद पीसी या फिर कंप्यूटर पर आए क्यूआर कोड को फोन के जरिए स्कैन करें.
  • पीसी या फिर कंप्यूटर में लॉगइन करने के बाद स्क्रीन के दाई तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें.
  • फिर सेटिंग में जाएं और प्राइवेसी के विकल्प पर क्लिक करें.
  • नीचे आने के बाद स्क्रीन लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • एक चेकबॉक्स नजर आएगा, जिसे टिक करने के बाद स्क्रीन लॉक का फीचर ऑन हो जाएगा.
  • इसके बाद 6 या इससे अधिक अक्षरों का एक मजबूत पासवर्ड बनाएं. एक बार फिर पासवर्ड दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें.
  • ऑटो लॉक टाइम को सेलेक्ट करें. इसमें यूजर्स को 1 मिनट से लेकर 1 घंटे का विकल्प मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!