‘सेना दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार’ Army Chief का बड़ा बयान

नई दिल्ली. आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) का कहना है कि दो मोर्चों पर जंग (War on Two Fronts) के हालात से बचने के लिए सभी क्षेत्रों में प्रयास किए जाएंगे, लेकिन ऐसी स्थिति के लिए सेना को तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष (Russia-Ukraine conflict) के संदर्भ में कहा कि सामरिक क्षेत्र, परिचालन स्तर पर और सामरिक स्तर पर भी यह ‘हमारे लिए बड़ा सबक’ है. एक न्यूज चैनल द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुए संवाद सत्र में ‘दो मोर्चों पर जंग की स्थिति’ के बारे में पूछे जाने पर जनरल पांडे ने कहा कि ‘दो मोर्चों की जंग स्थिति से बचने के लिए सभी क्षेत्रों में प्रयास किये जाएंगे. लेकिन मेरा मानना है कि हमें अब भी तैयार रहने की जरूरत है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर आप अपने संसाधनों को कैसे प्रयोग में लाएंगे और उनका उपयोग कैसे करते हैं.’

आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा कि ‘वर्तमान में हम इसी संदर्भ में देख रहे हैं और हमारे पास योजनाएं हैं, जो इस बात पर निर्भर करती हैं कि पहला मोर्चा और दूसरा मोर्चा क्या है’ मेजर जनरल पांडे ने कहा कि ‘यह विभिन्न कारकों से जुड़ा काम है और अपनी तैयारियों के स्तर के संदर्भ में कहें तो हम दो मोर्चों पर युद्ध लड़ने की दिशा में तैयारी करते रहेंगे.’ कई डिफेंस एक्सपर्ट भारत की उत्तरी और पश्चिमी सीमाओं के संदर्भ में दो-मोर्चे शब्द का उपयोग करते हैं. रूस-यूक्रेन संघर्ष पर उन्होंने कहा कि रणनीतिक स्तर पर एक महत्वपूर्ण सबक यह है कि इसने ‘हार्ड पॉवर की प्रासंगिकता की फिर से पुष्टि की है.’

जनरल पांडे ने कहा कि ‘इसने दिखाया है कि जहां राष्ट्रीय हित शामिल हैं, देश युद्ध में जाने से नहीं हिचकिचाएंगे. दूसरे, भूमि हमेशा युद्ध का एक निर्णायक क्षेत्र बनी रहेगी, विशेष रूप से जहां विवादित सीमाएं हैं. ठीक वैसे ही जैसे हमारे मामले में धारणा है कि जीत हमेशा भूमि केंद्रित रहेगी.’ सैन्य बलों में भर्ती की अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) पर उन्होंने कहा कि यह एक ‘परिवर्तनकारी सुधार’ है, जो सुरक्षा बलों के मानव संसाधनों के प्रबंधन के तरीके में एक ‘क्रांतिकारी बदलाव या परिवर्तन’ लाएगा और इस योजना के लाभ कई गुना अधिक हैं. उन्होंने कहा कि यह हमें भारतीय सेना (Army) से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ने में मदद करेगी, अधिक संख्या में तकनीकी रूप से निपुण युवा सेना में शामिल होंगे.

जनरल पांडे ने कहा कि ‘हमारे पास एक ‘फिट सेना’ होगी और लड़ाकू अग्रिम मोर्चे की इकाइयों में सैनिकों की उपलब्धता बढ़ेगी.’ उन्होंने कहा कि ‘हम आश्वस्त हैं कि चार साल के अंत में जब हम वास्तव में नतीजे देखना शुरू करेंगे तो यह न केवल सेना के लिए बल्कि समाज और देश के लिए भी अच्छी स्थिति होगी.’ सेना द्वारा आगे बढ़ते हुए उठाए गए अहम कदमों पर जनरल पांडे ने कहा कि वर्ष 2023 को सुरक्षा बल ने परिवर्तन का वर्ष घोषित किया है. उन्होंने कहा कि ‘हमने कई अहम कदम उठाए हैं ताकि हम अधिक आधुनिक, आत्मनिर्भर, प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आगे और अधिक बेहतर बन सकें और आने वाली चुनौतियों से कारगर तरीके से निपट सकें.’

error: Content is protected !!