Kathua Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर क्षेत्र में सोमवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने पहाड़ी की चोटी से सेना के वाहन पर गोलीबारी की और ग्रेनेड फेंके। हमले में दो सैन्यकर्मी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
पूरे इलाके को घेर लिया गया है
यह इलाका भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आता है। आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद सेना के जवानों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल, पूरे इलाके को घेर लिया गया है और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
राजौरी में सेना के शिविर पर हमला
बताते चलें कि एक दिन पहले रविवार को भी राजौरी में सेना के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था। इस दौरान एक जवान घायल हो गया था। सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई शुरू होने पर आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए थे। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एक बार घाटी में उथल-पुथल बढ़ी है। आतंकी लगातार सक्रिय होकर सुरक्षाबलों को चुनौती दे रहे हैं। सेना भी उनको मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
खबर अपडेट की जा रही है।