चोरी के सामान के साथ तीन आरोपी पकड़ाये; रिमांड पर जेल भेजा गया

राजनांदगाव। साल्हेवारा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी. पाल एवं पुलिस अधीक्षक महोदय डी. श्रवण के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के मार्ग दर्शन में चांदी के जेवरात, बकरा, सुअर चोरी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। 25 दिसंबर को प्रार्थिया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं अपने नया घर मेहतु राम सिरसाम के घर छट्ठी कार्यक्रम में सुबह से चली गयी थी रात्रि में छट्ठी कार्यक्रम बाद वापस 11:30 बजे रात्रि में घर वापस आयी तो मेरे घर के अंदर कुछ लोगों के रहने की आवाज सुनाई दिया जिससे मैं डर गई और मेरे पड़ोस में रहने वाले बड़े भैन्या फत्ते सिंह को बुलाने गयी बुलाकर हम दोनों घर तरफ आ रहे थे तो मेरे घर के अंदर से एक लम्बा एवं एक बौना अज्ञात व्यक्ति हम दोनों को देखकर भाग गये फिर मै घर अंदर जाकर देखी तो घर के सामने का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर घुसकर देखी तो समान बिखरा हुआ था। घर के अंदर रखे टीन के पेटी खुला था। पेटी में रखे एक जोडी चांदी का लच्छा, 08 तोला इस्तेमाली किमती 6000 रूपये एवं नगदी रकम 8000 रूपये नहीं था। फिर मैं सो गयी सबुह 3-4 बजे गांव में हो हल्ला हो रहा था तब मैं घर के बाहर निकल कर देखी तो उसी हुलिया के दोनों और साथ में एक और कुल तीन व्यक्ति द्वारा मो०सा० से एक नग बकरा व दो नग सुअर के बच्चा को लेकर भाग रहे थे तब गांव वाले घेराबंदी कर तीनों आरोपी को पकड़े आरोपियों द्वारा विक्रम सिंह पढ़े के घर से एक नग बकरा व फिरतु मलावी के घर से दो नग सुअर का बच्चा को चोरी करना बताये। तीनों व्यतियों के पास से मृत हालत में एक नग बकरा कीमती 5000 व दो नग सुअर कीमती 2000 मिला कुल जुमला रकम 21000 को तीनो व्यक्ति एक साथ मिलकर रात्रि में घर में घुसकर चोरी किये है और पशुओं को मार दिये है प्रार्थिया के रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गातापार में अप0 66/21 धारा 457, 380.34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपीयों को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके राकेश काडे, महेन्द्र सिंह, मनीष रावटे व प्रेमसागर बांधव का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!