Rahul Gandhi and Dharmendra Pradhan on NEET Paper Leak: संसद के मानसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है। संसद के दोनों सदनों में नीट पेपर लीक के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी लोकसभा में NEET पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार (Modi government) और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से तीखे सवाल पूछे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर शब्दों के बाण छोड़े।
नीट पेपर लीक मामले पर राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि पेपर लीक एक गंभीर मुद्दा है। परीक्षा व्यवस्था में बड़ी गड़बड़ी हुई है। शिक्षा मंत्री समस्या को नहीं समझ पा रहे हैं. पैसा हो तो आप कोई भी सीट ले सकते हैं। वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने पेपर लीक का रिकार्ड बनाया है. लोगों को लगातार जेल भेजा रहा है।
राहुल गांधी के बयान पर धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। उनसे मुझे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। मुझे जनता ने चुनकर भेजा है. रिमोट से सरकार चलाने वाले बयान दे रहे हैं। परीक्षा व्यवस्था पर सवाल नहीं होने चाहिए। सिस्टम सुधारने के लिए सुझाव दें।
पेपर लीक के मुद्दे पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले 7 साल में एक भी पेपर लीक का सबूत नहीं हैं। हां कुछ जगहों पर गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में कुछ नहीं छिपा रही।