IND W vs AUS W, Arundhati Reddy: ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने शुरुआती 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वो तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक नहीं रहा. पहले दो वनडे मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा, आज तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मौका मिलते ही तेज गेंदबाज अरुंधती रेड्डी ने बड़ा कमाल कर दिखाया. उन्होंने गेंद से 4 विकेट लिए और एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका था.
दरअसल, मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी नुकसान के 50 रन बना चुकी थी. इसके बाद गेंदबाजी में आए अरुंधती रेड्डी ने अपनी शानदार गेंदबाजी से पहले जॉर्जिया वोल को पवेलियन भेजा. फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तीन और प्रमुख खिलाड़ियों को आउट किया, जिनमें फोबे लिचफील्ड, बेथ मूनी और एलिस पेरी का नाम शामिल है.
अरुंधती रेड्डी ने रचा इतिहास
अरुंधती रेड्डी ऐसी पहली गेंदबाज बनी हैं, जिन्होंने वनडे मैच में विपक्षी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों को आउट करने का कारनामा किया है. इस उपलब्धि को हासिल करने वाली वह दुनिया की 5वीं गेंदबाज बन गई हैं.
Simply 𝗪𝗪𝗪𝗪ow! 🔥
Phoebe Litchfield ☝
Georgia Voll ☝
Ellyse Perry ☝
Beth Mooney ☝#ArundhatiReddy is on fire against the Aussies in the 3rd ODI as she picks up 4 big wickets! 💪📺 #AUSWvINDWOnStar 3rd ODI 👉 LIVE NOW on Star Sports Network! pic.twitter.com/bXYwR46pbp
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 11, 2024
महिला वनडे इतिहास में टॉप-4 बल्लेबाजों को एक मैच में आउट करने वाली गेंदबाज
मार्सिया लेट्सोलो – बनाम नीदरलैंड (पोटचेफस्ट्रूम, साल 2010)
कैथरीन साइवर ब्रंट – बनाम भारत (मुंबई, साल 2019)
एलिस पेरी – बनाम इंग्लैंड (कैंटरबरी, साल 2019)
केट क्रॉस – बनाम भारत (लंदन, साल 2022)
अरुंधति रेड्डी – बनाम ऑस्ट्रेलिया (पर्थ, साल 2024)
IND W vs AUS: अरुंधती रेड्डी का करियर अब तक
अरुंधती रेड्डी भारत की तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने साल 2018 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. वो अब तक वनडे के 5 मैचों में 8 विकेट ले चुकी हैं. टी20 करियर के 33 मुकाबलों में 28 विकेट अपने नाम किए हैं.