आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को घेरते हुए कहा कि भाजपा अब दिल्ली की कानून व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर सकती है. अरविंद केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया. “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया. दिल्ली को जंगल राज बना दिया. चारों तरफ लोग दहशत की जिंदगी जी रहे हैं. बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही. दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी,”
साथ ही, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “क्राइम कैपिटल – शाहदरा जिले में सुबह ही गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब बर्तन व्यापारी संजय जैन मॉर्निंग वॉक करके अपनी स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने रोक कर उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. बताया जा रहा है कि 6 से 7 राउंड फायर चले और सभी गोलियां संजय जैन को लगी हैं.”
केजरीवाल ने X पर कुछ देर बाद पोस्ट किया. “विश्वास नगर में गोलीबारी के बाद अब गोविंदपुरी से चाकूबाजी की खबर आ रही है. बीजेपी के राज में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गए हैं,”
इससे पहले, बुधवार को दिल्ली के नेब सराय में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी की उनके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी; दंपति के बेटे, जिसने दावा किया था कि वह उस समय मॉर्निंग वॉक पर था, को दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया था. 28 नवंबर को दिल्ली के प्रशांत विहार में विस्फोट की सूचना मिली थी, जहां दमकल की गाड़ियां राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) कमांडो, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमों के साथ पहुंचीं.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 2020 के विधानसभा चुनावों को 2025 की शुरुआत में करने की उम्मीद है, जिसमें AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा ने आठवीं सीट जीती थी, और राजधानी में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की.