राशनकार्ड के नवीनीकृत कार्ड को तीन-चार वार्ड दूर जाकर लेना पड़े रहा नागरिकों को
राजनांदगांव। सत्ता परिवर्तन होते ही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश में संचालित राशन कार्डों के नवीनीकरण के पश्चात जिला प्रशासन के निर्देशन पर वार्डों में शिविर के माध्यम से नए राशन कार्ड का वितरण शुरू किया जा रहा है किन्तु चार से पांच-वार्ड का राशन कार्ड एक स्थान पर वितरणकिया जा रहा है। अधिकतर लोगों का राशन कार्ड आया ही नहीं है। इन हितग्राहियों को बुलाकर भटकाया जा रहा है। जिसको लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है।
जानकारी देते हुए शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने बताया कि राज्य की भाजपा सरकार के आदेशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राज्य में प्रचलित राशन कार्डों के नवीनीकरण किया गया पश्चात जिला प्रशासन के निर्देशन पर शहर के वार्डों में शिविर के माध्यम से नए राशन कार्ड का वितरण शुरू किया गया है। जिसके तहत शहर वार्डों में स्थल पर चयन कर एक स्थान से राशन कार्ड वितरित किया जाना चाहिए था, किन्तु निगम प्रशासन 04 से
5 वार्डों के नागरिकों को भटकाने व परेशान करने को लेकर किसी एक वार्ड के स्थान से राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है जिसके कारण दूसरे वार्ड के नागरिकों को अपने-अपने वार्ड से दूर जाकर राशन कार्ड लेना पड़ रहा है जिसके कारण नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही वहीं कई हितग्राहियों का राशन कार्ड बनकर नहीं आया है करके निगम कर्मचारियों द्वारा वापस लौटाया जा रहा है। इसी तरह कई नवीनीकृत राशन कार्डों में राशन दुकान के क्रमांक भी बदल दिए गए है। जिसके कारण राशनकार्डधारी हितग्राही काफी नाखुश नजर आ रहे है। इसी तरह एपीएल राशनकार्ड धारियों से नवीनीकरण कर नए कार्ड लेने पर 10 रूपए लिया जा रहा है जो न्यायसंगत उचित नहीं है।
श्री छाबड़ा ने निगम आयुक्त को लिखे पत्र में साफ-साफ शब्दों कहा है कि भाजपा राज आते ही निगम की इस कार्यप्रणाली से जनता के परेशानी का दौर निगम प्रशासन ने शुरू कर दिया है। यदि यह व्यवस्था तीन दिन के भीतर नहीं सुधारी जाती है तो हम कांग्रेसजनों द्वारा राजनांदगांव के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डा.रमन सिंह के कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।