मानसून आते ही बाढ़ की आहट, गंगा नदी में बहती नजर आईं गाड़ियां…

उत्तराखंड के हरिद्वार की गंगा नदी में गाड़ियां बह रही हैं. खड़खड़ी की सूखी नदी में ये गाड़ियां पार्किंग में खड़ी थीं. ऊपर पहाड़ में हो रही बारिश से नदी में पानी का सैलाब आया और गाड़ियों को बहाकर गंगा में ले गया. बहती हुई गाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

भारी बारिश के चलते हरिद्वार के खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी गाड़ियां गंगा नदी में बह गईं. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां गंगा में बह गई हैं. वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है. उत्तराखंड में मानसून का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दी दस्तक

जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में 27 जून को मानसून ने दस्तक दे दी है और अब यह पूरे प्रदेश को कवर कर चुका है. रविवार से 4 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है. वहीं, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 4 जुलाई तक भारी बारिश की आशंका है, जबकि इस हफ्ते उत्तराखंड के अन्य अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

देखिए वीडियो-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!