Supreme court Hearing On Asaram Bapu: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। बलात्कार मामले (Rape case) में आसाराम बापू को देश के शीर्ष न्यायालय से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी है। आसराम को इलाज के लिए 15 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली है। इसी के साथ ही आसाराम बापू 12 साल बाद जेल की काल कोठरी से इतने दिनों के लिए बाहर आएगा। आसाराम साल 2013 के बलात्कार मामले में जेल में सजा काट रहा है।
कोर्ट ने मेडिकल आधार पर स्वयंभू संत आसाराम बापू को अंतरिम जमानत दे दी है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि आसाराम सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश नहीं करेंगे और अंतरिम जमानत पर रिहा होने के बाद अपने अनुयायियों से नहीं मिलेंगे।
नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत मिली है। अपने ही गुरुकुल की छात्रा से यौन दुराचार के मामले में जिंदगी की आखिरी सांस तक जेल में रहने की सजा काट रहे आसाराम को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है।
जोधपुर सेंट्रल जेल में बने आरोग्य चिकित्सा केंद्र में हो रहा इलाज
रेप के दोषी आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से भगत की कोठी में बने आरोग्य चिकित्सा केंद्र में भर्ती किया गया है, जहा उसका इलाज हो रहा है। आसाराम दिल का मरीज है और उसे हार्ट अटैक भी आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर दी गई जमानत के वक्त पुलिसवालों की तैनाती के भी आदेश दिए हैं।
त्रिनाड़ी शूल की बीमारी से है ग्रसित
बता दें कि पिछले लंबे समय से आसाराम जेल में बंद था। लंबे समय से इलाज के लिए जमानत मांगी जा रही थी, जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने सख्त आदेशों के साथ फैसला दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले 13 साल से त्रिनाड़ी शूल की बीमारी से ग्रसित हैं। वे 2-3 साल से महिला वैद्य नीता से इलाज भी ले रहे हैं।