
राजनंदगांव। नंदगांव शिक्षा मंडल के सदस्य एवं रायल किड्स कान्वेंट के उपाध्यक्ष अशोक चौधरी ने आत्मानंद स्कूल का नाम बदलने की चल रही प्रक्रिया को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देवसय एवं उनके मंत्रिमंडल के साथियों से निवेदन किया है कि आत्मानंद स्कूल का नाम नहीं बदले क्योंकि आत्मानंद जी छत्तीसगढ़ के गौरव थे वे एक मेधावी विद्यार्थी थे उन्होंने आई ए एस की परीक्षा भी पास की थी लेकिन समाज सेवा के लिए उन्होंने धर्म का माध्यम चुना और स्वामी विवेकानंद आश्रम के माध्यम से समाज के निम्न वर्गों एवं वंचित जन समुदाय को जागृत करने के लिए अपना अभियान चलाया श्री आत्मानंद जी छत्तीसगढ़ के आदर्श थे।सिर्फ कांग्रेस सरकार ने यह योजना लागू की है।इसलिए इसका नाम बदलना उचित नहीं होगा। यह सही है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं माननीय अटल बिहारी वाजपेई के नाम से संचालित कई योजनाओं का नाम श्री भूपेश सरकार ने बदलकर राजीव गांधी एवं इंदिरा गांधी के नाम से कर दिया है लेकिन बेशर्म कांग्रेस सरकार के द्वारा किए गए कृत्य का बदला भाजपा सरकार को आत्मानंद स्कूल योजना का नाम बदलकर नहीं दिया जाना चाहिए ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार की सोच उत्कृष्ट है और उसी का पालन करते हुए उत्कृष्ट संदेश देना चाहिए। स्व आत्मानंद परोपकार की प्रतिमूर्ति थे उनके नाम को अक्क्षुण रखकर भाजपा सरकार मिसाल कायम करेंगे मुझे पूर्ण विश्वास है।
