महाकाल मंदिर पहुंची ASI-GSI की टीम: निरीक्षण कर शिवलिंग के लिए सैंपल, SC को सौंपेगी रिपोर्ट

उज्जैन। आर्कियोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंची। जहां टीम के सदस्यों ने महाकाल मंदिर का निरीक्षण किया। गर्भगृह में पहुंचकर शिवलिंग के सैंपल लिए। टीम इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ASI और GSI की 8 सदस्य संयुक्त टीम उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंची। टीम के सदस्यों ने महाकाल के गर्भगृह में पहुंचकर शिवलिंग की बारीकी से जांच की। शिवलिंग में हो रहे नुकसान को लेकर सैंपल लिए। टीम के प्रमुख रामजी निगम ने बताया कि महाकाल मंदिर में शिवलिंग में लगातार हो रहे क्षरण से सभी चिंतित है।

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार शिवलिंग के अलावा मंदिर का निरीक्षण किया गया है। इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले 18 दिसंबर को जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया भोपाल की टीम आकर पानी भांग भस्म के नमूने लेकर जांच कर चुकी है। अब दोनों दल मिलकर जांच करने के बाद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेंगे।

error: Content is protected !!