Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव कप्तान, 3 विस्फोटक ओपनर, एशिया कप में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच सज चुका है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान 14 सितंबर को आमने-सामने होंगे. आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत की टीम कैसी हो सकती है.

एशिया कप 2025 की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बीसीसीआई की मेजबानी में ये टूर्नामेंट यूएई में होने जा रहा है. कुल 6 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. टी20 फॉर्मेट में होने वाला ये सीजन 9 से 28 सितंबर के बीच चलेगा. टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार है, क्योंकि वो डिफेंडिंग चैंपियन भी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तस्वीर पूरी बदल जाएगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेन इन ब्लू इस टूर्नामेंट में जलवा दिखाने उतरेगी. उनके डिप्टी के तौर पर हार्दिक पांड्या नजर आने वाले हैं. अभी तक बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जिन खिलाड़ियों को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है. आइए उनके बारे में जानते हैं.

एशिया कप में कुल 8 टीमें होंगी. जिन्हें 2 ग्रुप में डिवाइड किया गया है. हर एक ग्रुप में 4-4 टीमें हैं. पाकिस्तान, यूएई और ओमान एक ग्रुप में हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल है. भारत पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज में 14 सितंबर को मैच रखा गया है. हालांकि ये तय नहीं है कि दोनों के बीच चल रही तल्खी और तनाव के बीच मुकाबला पूरा हो पाएगा या नहीं.

टीम इंडिया में नजर आ सकते हैं ये चेहरे

टीम इंडिया के पास टी20 में कई स्टार खिलाड़ी हैं. भारत एक से बढ़कर एक सितारों के साथ मैदान पर उतरेगा. सूर्या कप्तानी करते दिखेंगे. हार्दिक पांड्या उपकप्तान नजर सकते हैं. विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संजू सैमसन के कंधों पर रहेगी. आइए जानते हैं भारत के संभावित स्क्वाड में कौन-कौन दिख सकता है.

ओपनर- भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन निभा सकते हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी तूफानी अंदाज में बैटिंग के लिए मशहूर हैं.

मिडिल ऑर्डर- टीम इंडिया के मिलिड ऑर्डर में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर नजर आ सकते हैं, जो यूएई की पिचों पर स्पिनर्स के खिलाफ काफी अहम साबित होंगे. उन्हें टीम में जगह मिलना लगभग तय है. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव के धमाल मचाने की उम्मीद है. तिलक वर्मा भी टीम में हो सकते हैं.

मिडिल ऑर्डर- मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ रिंकू सिंह या फिर रियान पराग दिख सकते हैं. इसके अलावा अक्षर पटेल को भी जगह मिलने की उम्मीद है.

स्पिनर- स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के कंधों पर होगी. उनके अलावा स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है.

तेज गेंदबाज- तेज गेंदबाजी डिपार्टमंट में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नजर आ सकते हैं. इनके अलावा मोहम्मद सिराज भी एशिया कप खेल सकते हैं, क्योंकि वो इंग्लैंड में चल रही टेस्ट सीरीज में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं.

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

error: Content is protected !!