Asia Cup 2025 IND vs PAK: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में आज शाम भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। भारत ने अपने पहले मैच में UAE को मात दी, तो वहीं पाकिस्तान ने Oman को शिकस्त दी है। ऐसे में आत्मविश्वास से भरी हुई दोनों टीमें इस मुकाबले को जीत कर अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करना भी लगभग पक्का हो जाएगा।
बता दें कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े, पिच रिपोर्ट और मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
पिछले 3 साल से भारत को नहीं हरा सका है पाकिस्तान

गौरतलब है कि पिछले तीन साल से भारत ने दोनों फॉर्मेट में पाकिस्तान को नहीं हरा पाया। पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को 4 सितंबर 2022 को दुबई में खेले गए टी20 एशिया कप के मैच में हराया था। इसके बाद भारत ने टी20 वर्ल्ड कप (ऑस्ट्रेलिया), वनडे एशिया कप (श्रीलंका), वनडे वर्ल्ड कप (भारत), टी20 वर्ल्ड कप (अमेरिका) और चैम्पियंस ट्रॉफी (UAE) में पाकिस्तान को हराया है।
एशिया कप में भारत का दबदबा
एशिया कप के वनडे और टी-20 प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच एशिया कप के इतिहास में अब तक 18 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। 2 मैच अनिर्णित रहे हैं। टी-20 प्रारूप में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने हुईं, जिसमें 2 में भारत और 1 में पाकिस्तान को जीत मिली है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दोनों टीमें 13 बार भिड़ी हैं, जिसमें से 9 में भारत और 3 में पाकिस्तान को जीत मिली है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच मौसम के हिसाब से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार रहती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों को अच्छी उछाल और स्विंग मिलती है, जबकि पुरानी गेंद से स्पिनर्स हावी हो जाते हैं। इसलिए इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच होने के चांस कम रहते हैं।
भारत बनाम UAE का अनुभव
इसी मैदान पर भारत और UAE के बीच पिछला मैच खेला गया था, जिसमें भारत के स्पिनर्स ने अहम भूमिका निभाई थी। कुलदीप यादव ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं शिवम दुबे ने 3 विकेट चटकाए। भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया था।
दुबई में रिकॉर्ड्स
- सबसे बड़ा सफल रन चेज़: 184 रन, 2022 में श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ किया।
- सबसे बड़ा स्कोर: भारत ने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 212 रन बनाए।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम ने 54 बार जीत हासिल की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम को 40 मैचों में जीत मिली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 48 मैचों में सफलता पाई है।

