राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक लखन पटले ने आज लॉज एवं होटल संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होेंने मिलावटी या अपमिश्रित खाद्य वस्तुएं नहीं बनाने एवं नहीं बेचने को लेकर भी समझाईश दी। एएसपी श्री पटले ने होटल होटल हलवाई दुकानों के सामने वाहन पार्किंग को लेकर भी हिदायत दी कि दुकानों के सामने अव्यवस्थित रूप से वाहन पार्किंग न हो और वाहनों को व्यवस्थित करने गार्ड की व्यवस्था रखें ताकि यातायात में कोई अवरोध खड़ा न हों।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में शहर के होटल एवं लॉज संचालकों का बैठक लिया गया, जिसमें श्री पटेल द्वारा होटल एवं लॉज में काम करने वाले व्यक्तियो के संबंध में पूर्ण विवरण, आधार कार्ड की छायाप्रति, फोटो एवं अन्य आवश्यक जानकारियां थाना/चौकी में दर्ज कराने एवं वेरिफिकेशन करवाने हेतु कहा गया। होटलो में किसी प्रकार से मादक पदार्थो का विक्रय न करने। सभी होटल एवं लॉज में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा जिनमें लगे हैं उन्हें चेक करते रहने हेतु कहा गया, जिससे किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर आरोपियो की पहचान की जा सके। लॉज में रूकने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में रजिस्टर मेन्टेन करें आने व जाने का समय नोट करें, उनके मोबाईल नंबर लिखें और मोबाईल नम्बर तस्दीक कर लेवें, लॉज में ठहरने वालों के आधार कार्ड से चेहरे का मिलान बड़ी सूक्ष्मता से करें एवं उनके कार्यशैली पर निगरानी रखे। संदिग्ध लगने परे तत्काल संबंधित क्षेत्र के पुलिस थाना/चौकी को इसकी जानकारी देवें।
होटल एवं लॉज में किसी प्रकार से 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को कार्य पर न रखा जाये। सभी संचालक यह ध्यान अवश्य रखे कि अपने होटल एवं लॉज में कार्य करने वाले एवं आने-जाने वालो को सुरक्षा संबंधी गाईडलाईन का पालन अवश्य करावें एवं स्वयं करें। होटल एवं लॉज में अग्निसमन यंत्र जरूर रखें। आगामी दीपावली त्यौहार मैं मिष्ठान भंडारों एवं होटलों को निर्देशित किया गया कि वे मिलावटी खाने का सामान जैसे नकली दूध, खोवा, घी आदि का उपयोग ना करें। सड़क पर अपना सामान बिक्री हेतु ना लगाएं पार्किंग एवं गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें । होटल एवं लॉज संचालक अपने पास पुलिस कंट्रोल रूम एवं अपने क्षेत्र के थाना/चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर अवश्य रखे तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तत्काल उन्हें सूचना देवे।
उक्त बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नरेश पटेल, थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, ओ.पी. चिखली प्रभारी उप निरीक्षक भोला सिंह एवं राजनांदगांव शहर एवं आस-पास के होटल एवं लॉज संचालकगण उपस्थित थे।