विधानसभा बजट सत्र : कुंभ स्नान और हज यात्रा पर पक्ष-विपक्ष में जमकर तकरार…

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण में चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. कुंभ स्नान, हज यात्रा जैसे धर्मिक विषयों पर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा, कांग्रेस को कुंभ स्नान से परहेज है, हज पर आपत्ति नहीं है. धर्मजीत के बयान पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई. उमेश पटेल ने कहा, केंद्र में आपकी सरकार है, हज पर सब्सिडी बंद कर दो.

विधायक धरमजीत सिंह ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा, कांग्रेस कोमा में है. सभी जगहों पर कांग्रेस की हार हो रही है. हज के लिए सरकारी पैसा जाता है तो कांग्रेस को आपत्ति नहीं होती. महाकुंभ में जाने के लिए कांग्रेस को आपत्ति है. हज वालों के भरोसे कांग्रेस राजनीति कर रही है.

पक्ष-विपक्ष ने जय सनताम के लगाए नारे

चर्चा के दौरान बलौदाबाजार अग्निकांड पर सदन गरमाया. विधायक रामकुमार यादव ने जैतखाम में तोड़फोड़ मामले की जांच करने की कही बात. उन्होंने कहा, जैतखाम को तोड़ने वालों के खिलाफ आवाज उठाने वाले को जेल भेज रहे हैं. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस दोनों तरफ से जय सतनाम के नारे लगाए गए.

राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने कहा, बीजेपी धर्म की राजनीति करती है. हज के लिए सब्सिडी मिलती है, उसको क्यों बंद नहीं करते. आस्था के ऊपर सिर्फ प्रश्न चिन्ह ही लगाते रहेंगे. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ प्रभु राम का ननिहाल है, यहां कौशल्या माता का मंदिर बनवाया. सभी भाजपा के नेताओं को आमंत्रित किया गया था, कोई नहीं गया. उमेश पटेल ने बीजेपी को ओपन डिबेट करने की चुनौती भी दी. कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने सरकार को 5 साल बाद पता चलने की बात कही. वहीं केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा, इधर से आलू निकलते हैं, उधर से सोना, उसको समझा दीजिएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!