विधानसभा उपचुनाव : 6 राज्यों की 7 सीटों पर मतगणना जारी

 

लखनऊ। 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर हुए चुनाव का आज परिणाम आएगा. इसमें बिहार की 2 और महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, ओडिशा की एक-एक सीटें शामिल हैं. यहां मतगणना जारी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि ये सीटें अलग-अलग वजह से खाली थीं, इसलिए यहां उपचुनाव कराना पड़ा है. बिहार की बात करें तो यहां मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट को भरने के लिए उपचुनाव हुआ था. महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट सीट के लिए, उत्तर प्रदेश में गोला गोकरनाथ विधानसभा सीट के लिए, हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट के लिए, तेलंगाना में मुनुगोडे सीट के लिए और ओडिशा में धामनगर सीट के लिए उपचुनाव हुआ था.

गोपालगंज उपचुनाव- 18 वें राउंड की मतगणना पूरी. भाजपा की कुसुम देवी को मिले 53694 वहीं राजद के मोहन गुप्ता को मिले हैं 51989 मत. भाजपा की कुसुम देवी 1705 मतों से आगे।

मोकामा उपचुनाव- 16 वें राउंड की मतगणना पूरी. RJD की नीलम देवी को मिले हैं अब तक 62311, वहीं BJP की सोनम देवी को 47594 मत. RJD की नीलम देवी 14717 वोट से आगे।

आदमपुर उपचुनाव परिणाम लाइव: कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश से 10,228 वोटों से आगे निकले बीजेपी के भव्य बिश्नोई।

error: Content is protected !!