शेरो-शायरी से शुरू हुआ विधानसभा सत्र, चरण दास महंत की सुन गदगद हुए मंत्री और विधायक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आने के बाद विधानसभा में पहले बजट सत्र की शुरुआत मंगलवार को शेरो-शायरी से हुई. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के सुनाए शेर से विधानसभा गुलजार हो गया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी कह उठे कि इस उम्र में भी आप रोमांटिक हैं, यह अच्छी बात है.

विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को प्रश्नकाल की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से शेर अर्ज करने की इजाजत मांगी. अध्यक्ष ने कहा कि आज आपने शेरो-शायरी से शुरुआत की है, पांच साल ऐसा ही चलता रहे. नेता-प्रतिपक्ष ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए शेर सुनाया.

खामोश लम्हे, झुकी हैं पलके, दिलों में उलफत नई-नई,
अभी तकल्लुफ है गुप्तगू में, अभी मोहब्बत नई-नई है.
बहार का आज पहला दिन है, चलो चमन में घूम में आएं.
फिजा में खुश्बू नई-नई है, गुलो में रंगत नई-नई है.

error: Content is protected !!