अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लौटे भारत, दिल्ली में हुआ गर्मजोशी के साथ स्वागत…

नई दिल्ली। ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन के बाद अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज भारत लौट आए. बैकअप अंतरिक्ष यात्री प्रशांत बालकृष्णन नायर के साथ भारत पहुँचे शुभांशु शुक्ला का एयरपोर्ट में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

भारत में वापसी के साथ ही आज उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम है. इसके बाद वे अपने गृहनगर लखनऊ भी जाएँगे और बाद में 22-23 अगस्त को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस समारोह में भाग लेंगे.

शुक्ला ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक हवाई जहाज में बैठे हुए अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि अमेरिका से रवाना होते समय उनके मन में मिश्रित भावनाएँ थीं, और वे अपने अनुभव देशवासियों के साथ साझा करने के लिए भारत लौटने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे.

शुक्ला ने पोस्ट में कहा. “भारत वापस आने के लिए विमान में बैठते ही मेरे मन में मिश्रित भावनाएँ उमड़ रही थीं. मुझे उन शानदार लोगों के समूह को पीछे छोड़कर जाने का दुख हो रहा है जो इस मिशन के दौरान पिछले एक साल से मेरे दोस्त और परिवार थे. मैं मिशन के बाद पहली बार अपने सभी दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने के लिए भी उत्साहित हूँ. मुझे लगता है ज़िंदगी यही है – सब कुछ एक साथ,”

उन्होंने आगे कहा. “मिशन के दौरान और उसके बाद सभी से अविश्वसनीय प्यार और समर्थन पाकर, मैं आप सभी के साथ अपने अनुभव साझा करने के लिए भारत वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूँ. अलविदा कहना मुश्किल होता है, लेकिन हमें ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहना चाहिए. जैसा कि मेरी कमांडर पैगी व्हिटसन बड़े प्यार से कहती हैं, ‘अंतरिक्ष उड़ान में एकमात्र स्थिर चीज़ परिवर्तन है.’ मेरा मानना है कि यह जीवन पर भी लागू होता है,”

शुक्ला ने यह भी लिखा, “मुझे लगता है कि दिन के अंत में – ‘यूँ ही चला चल रही – जीवन गाड़ी है समय पहिया’,” उन्होंने बॉलीवुड फिल्म स्वदेश के उस गाने को याद किया, जो 25 जून को अमेरिका से आईएसएस के लिए एक्सिओम-4 मिशन पर रवाना होने से ठीक पहले उनकी प्लेलिस्ट में था.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने संबोधन में शुक्ला की उपलब्धियों की सराहना की थी और इस अंतरिक्ष यात्री के मिशन को भारत के अपने अंतरिक्ष स्टेशन विकसित करने के लक्ष्य से जोड़ा था. आगामी बैठक में अंतरिक्ष अन्वेषण में भारत के भविष्य के रोडमैप पर प्रकाश डालने और शुक्ला को उनके योगदान के लिए सम्मानित करने की उम्मीद है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!