राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। लंबे समय बाद भूपेश कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां संस्कारधानी में पत्रकार वार्ता ली। पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये वहीं उन्होंने विपक्ष में रहने के दौरान छत्तीसगढ़ के भाजपा शासित मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के कार्यकाल में उन्हें मिली पीड़ा को आहत भाव से व्यक्त भी किया। कहा कि मेरे खिलाफ एकआईआर कर झूठे प्र्रकरण में फंसाया गया,घर की संपंत्ति की जांच कराई गई,मेरी मां सहित मुझे थाने में बैठाया गया, जबकि इससे पहले मेरी मां कभी थाने नहीं गई थी। इतना सब कराने के बाद भी मै नहीं डरता। उन्होंने यह भी कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव में मेरे लिये अप्रिय शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया। वजीरे आला श्री बघेल ने उसी सर्किट हाऊस में करोड़ों के विकास निर्माण कार्याें की सौगातें शिलान्यास व लोकार्पण पत्थरों का अनावरण करके दी। आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़िया कोई जाति नहीं है। यह पहचान है। उन्होंने कहा कि 1950 के पहले जिसका मिशल रिकार्ड नहीं है उनकीं पहचान नगरों में वार्ड स्तर पर वहां के लोग कर लेंगे। गांव और शहर को लेकर कहा कि प्राचीनकाल से गांव में उपज या उत्पादन की और शहर में व्यापार की परंपरा रही है। सीएम बघेल ने कहा कि अब गांव में भी शहरों के जैसे टेªडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है इससे पलायन में भी कमी आयी है। ग्रामीण अधिया-रेगहा में भी कृषि कर रहे हैं। अब तो हमने धान की कीमत 2500 रूपये से बढ़ाकर 2640 रूपये कर दी है। मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि जारी हो जाने की बात भी उन्होंने कही। सीएम ने फिर डॉ. रमन पर लक्ष्य साधते हुए कहा कि जब रमन मुख्यमंत्री थे तब 19 प्रतिशत लोगों के पास मकान नहीं थे। उन्होंने राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के खैरागढ़ छुईखदान गंडई और मोहला मानपुर चौकी तथा कवर्धा व पंडरिया के सभी विधायकों में किसका परफार्मेंस सबसे अच्छा है, पूछे जाने पर इसे गोपनीय मामला होने की बात कही। सीएम ने चिटफंड कंपनियों से जमाकर्ताओं को राशि लौटाये जाने तथा मनी लांड्रिंग व ईडी जांच पर भी अपनी बातें कहीं। पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर डोमन सिंह,जिला जनसंपर्क अधिकारी उषाकिरण बड़ाईक,महापौर श्रीमती हेमा देशमुख,शहर कांग्रेस अघ्यक्ष कुलबीर छाबड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित थे।