उद्धव सरकार के इशारे पर मेरी हत्या की कोशिश, हमले के बाद बोले BJP नेता किरीट सोमैया

Attack on BJP leader Kirit Somaiya: बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र की सरकार पर उनकी हत्या कराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोमैया ने कहा कि सरकार के इशारे पर उनकी हत्या की कोशिश की गई थी. उन्होंने कहा कि उनके ऊपर ये हमला शिवसेना (Shiv Sena) के गुंडों ने किया है.

पुलिस की मिलीभगत के साथ साजिश: सोमैया

सोमैया ने ये भी कहा, ‘मुझ पर हुआ हमला पुलिस की मिलीभगत से हुआ. जब मेरी जान लेने की कोशिश की गई तब उस दौरान शिवसेना के कम से कम 70-80 लोग मौजूद थे. खार पुलिस स्टेशन पर मुझ पर हुआ हमला ठाकरे सरकार का स्पॉन्सर्ड हमला है.

‘पुलिस को थी मेरे आने की खबर’

सोमैया ने संवाददाताओं के साथ हुई बातचीत में ये भी कहा, ‘सिर्फ पुलिस को ही मेरे वहां पहुंचने की जानकारी थी. मैंने शाम को ही पुलिस को इनफॉर्म किया था कि मैं रात करीब साढ़े नौ बजे आऊंगा और मेरे वहां पहुंचने से पहले ही करीब 70-80 शिवसैनिक खार पुलिस स्टेशन पहुंच चुके थे. वो सभी थाने में मौजूद थे. उन्हें खुली छूट दी गई थी. इस घटना के लिए संजय पांडे भी जिम्मेदार है.’

बीजेपी नेताओं पर बढ़े हमले

महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी माहौल गरमाया हुआ है. पिछले दो दिनों में बीजेपी के दो नेताओं पर हमले की खबर सामने आई है. इसे लेकर महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने सत्ताधारी शिवसेना पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि क्या सरकार महाराष्ट्र में केरल या बंगाल जैसी स्थिति बनाना चाहती है? उन्होंने आगे कहा, ‘एक दिन पहले मोहित कंबोज पर भी हमला हुआ था. अगर सरकार, प्रशासन और पुलिस की मदद से कानून-व्यवस्था की स्थिति को खराब कर देगी, तो बीजेपी उसी तरह से जवाबी कार्रवाई करेगी. हमारे कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे’

error: Content is protected !!