Vladimir Putin Car Blast Video: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश की गई है। पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट इतना पावरफुल था कि रूसी राष्ट्रपति की लग्जरी कार लिमोजिन के परखच्चे उड़ गए। यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ है। पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। ये धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की ‘मौत की भविष्यवाणी’ की थी।
बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पुतिन कहीं भी आने जाने के लिए लिमोजिन कार का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन समेत कई लोगों ये कार गिफ्ट भी की थी। लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं।
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजन में सेंट्रल मॉस्को में विस्फोट हो गया। राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों सतर्क हो गई हैं और क्रेमलिन के भीतर खतरों पर भी शक बढ़ गया है।
रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा कार है लिमोजिन
लिमोजिन कार रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा लग्जरी कार है। वह अकसर इस कार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी ये कार गिफ्ट कर चुके हैं। उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी यह कार गिफ्ट की थी. यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पुतिन की सुरक्षा को लेकर रूसी एजेंसियां सतर्क हैं, लेकिन हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उनकी मौत की भविष्यवाणी भी की थी। इसके बाद पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे का अंदेशा था।
सुरक्षा गार्डों की तलाशी भी ली गई थी
हाल में मरमंस्क में संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली गई थी। द सन के हवाले से एक रूसी चैनल से एक पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा था कि यह दिखाता है कि पुतिन को अपनी जान का कितना डर है। उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है।
https://twitter.com/i/status/1906066537368445191