राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। सायबर अपराध की दुनिया से जुड़े कुछ लोग इन दिनों व्हाट्स ऐप के जरिये मैसेज भेज कर बिजली बिल के बड़े बकायादारों केा निशाना बना रहे हैं। इस तरह की खबरें छन कर आ रहीं हैं। ऐसे में विद्युत उपभोक्ताओं को अवश्य ही सावधान हो जाने की जरूरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इलेक्ट्रीसिटी बिल के बड़े बकायादारों से फ्राड होने की आशंका इन दिनों बढ़ गई है। वैसे भी विद्युत उपभोक्ता इस महीने से प्रति यूनिट उन्चास पैसा अधिक भुगतान करेंगे। इस बीच उपभोक्ता फ्राड लोगों के झांसे में आकर बड़ी ठगी के शिकार हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सायबर ठगों का तरीका यह है कि वे बड़े बकायादारों को व्हाट्स ऐप मैसेज भेज कर कहते हैं कि वे विद्युत मंडल से बोल रहे हैं। रकम जल्दी जमा करो नहीं तो आज रात साढ़े नौ बजे ही आपकी बिजली काट दी जायेगी। इतना सुनते ही उपभोक्ता डर जाते हैं। फिर फ्राड व्यक्ति फोन पर ही सीक्रेट जानकारियां ले लेते हैं। वैसे सीएसपीडीएल से मिली जानकारी के अनुसार वर्किंग हावर्स में यानी दस बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक ही बिजली काटी जाती है। जहं तक फ्राड होने की बात है तो इस तरह के मामले अभी राजनांदगांव में नहीं पर शायद दुर्ग-भिलाई में पकड़े जा चुके हैं। वैसे बहुत लोग जागरूक भी हो गये हैं और विद्युत बिलिंग सेंटर पर ही जाकर बिल पटाकर रसीद प्राप्त करते हैं। बाहरी लोगों के झांसे में नहीं आते।