बालोद। इन दिनों शातिर ऑनलाइन प्रसव सहायता के नाम पर गर्भवती महिलाओं से ठगी की कोशिश कर रहे हैं। जिले में मातृत्व वंदना योजना/डिलिवरी के नाम पर नए-नए तरीकों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। अनजान मोबाईल नंबर धारक द्वारा
यदि आपको कॉल कर कहता है कि मै महिला बाल विकास विभाग अधिकारी/स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी बोल रहा हूं कहकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का नाम व आधार कार्ड नंबर बताकर विश्वास मे लेता है। आपका डिलिवरी/प्रसव/प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के
तहत पैसा भेजना है, आप अपना पासबुक एवं एटीएम कार्ड का फोटो खिंचकर व्हॉट्सप के माध्यम से भेंजे तथा मेरे द्वारा भेजे गए लिंक को क्लिक करें आपका पैसा आ जायेगा। मेरे द्वारा आपका पैसा ट्रॉन्सफर किया जा रहा है, आपके मा ेबाईल पर एक ओटीपी मैसेज
आयेगा उसे मुझे बताए फिर आपका पैसा आपके एकाउंट में आ जायेगा। डिलीवरी (मातृत्व वंदना योजना) का पैसा आपके खाता में पेंडिग दिखा रहा है, आपके द्वारा उपयोग नही किया जा रहा है। इस प्रकार अगर कोई भी अनजान मोबाईल धारक द्वारा कॉल कर आपको आपसे एटीएम कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर व किसी भी प्रकार की अपनी निजी जानकारी शेयर नही करना है और न ही किसी प्रकार की रिमोट एक्सेस एप्प (Anydesk, quick support,Team Viewer) App डाउनलोड अपने मोबाईल में न करें, नही तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
फोन पे/ गूगल पे/ पेटीएम केैश बैक ऑफर – फ्रॉड़ कॉलर द्वारा अगर कहता है कि ,आपके फोन पे/गूगल पे/पेटीएम नंबर पर कैश बैक ऑफर आया है, कैश बैक पाने के लिये अपना फोन पे ओपन करें, नोटिफिकेशन को टच करें/भेजे गए लिंक को टच करें या फिररिमोट एक्सेस में एप्प (Anydesk, quick support,Team Viewer) App लेकर आपके वैलेट/एकाउंट से पैसा निकाल लेता है।इस प्रकार अगर कोई कहता है तो उसकी बातों में नही आना है, नही तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं।
ओ.एल.एक्स फ्रॉड – सोशल मीड़िया में अगर आप पुरानी गाड़ी/सामान खरीदने के लिए कोई भी गाडी/सामान पसंद करते हैं, और उनके दिये हुये नंबर पर कॉल करते हैं तो उनके द्वारा अगर कहा जाता है कि- मै आर्मी का जवान हूं मेरा ट्रॉन्सफर अन्य जगह हो गया है इसलिये मै अपनी गाडी/सामान को बे ंच रहा हूॅ व आपको विश्वास दिलाने के लिये अपना फेक आर्मी कार्ड, आधार कार्ड, आई डी प्रूफ, पैन कार्ड व्हॉटसअप पर भेजकर आपको विश्वास दिलाता है कि वह आर्मी का जवान है। अगर आप दोपहिया वाहन गाड़ी/चारपहिया वाहन खरीदना चाहते हैं तो आपको वाहन का फाईल चार्ज जैसे रजिस्टेªशन फीस, टीडीएस चार्ज, बीमा, गाडी डिलिवरी
चार्ज के नाम पर पैसा मांगे तो अज्ञात कॉल धारक द्वारा दिये गये खाता क्रमांक/फोन पे/पेटीएम/गूगल पे में पैसा ट्रॉन्सफर नही करना है, लालच में नही आना है, नही तों आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
केबीसी के नाम पर – अगर आपके व्हॉटसअप नंबर पर अज्ञात व्हॉटसअप नंबर +92xxxxxxxxxx, +97xxxxxxxxxx व अन्य इंटरनेट जनरेटेड़ नंबर के माध्यम से एक कूपन भेजा जाता है जिसमे लिखा होता है कि आपका केबीसी मे Rs.25,00000 (पच्चीस लाख रूपये)/न्यू कार का ला ॅटरी लगा है, व संपर्क के लिये मोबाईल नंबर लिखा रहता है। मोबाईल नंबर पर संपर्क करने पर आपको कहा जाता है कि आपका केबीसी मे ं लॉटरी लगा है, पैसे ट्रॉन्सफर के पहले आपको टैक्स जमा करना होगा व इसी तरह अन्य चार्ज जमा करने के लिये कहा जाता है। अगर आपके व्हॉटसअप नंबर पर इस प्रकार का कूपन आये तो दिये हुये नंबर पर संपर्क नही करना है, नजदीकी थाना पर जाकर सूचना दें।
व्हॉटसअप विडियो कॉलिंग – अज्ञात व्हॉटसअप नंबर से विडियो कॉलिग आने व एक्सेप्ट करनेपर अज्ञात कॉल धारक/महिला द्वारा स्वयं न्यूड(निर्वस्त्र) होकर/ अश्लील विडियो कैमरा के सामने रखकर आपको उत्तेजित करता है व विडियो कॉल पर बने रहने पर प्रार्थी को न्यूड होने के लिये कहा जाता है, प्रार्थी न्यूड होकर विडियो कॉल पर आता है, अज्ञात कॉल धारक द्वारा विडियो कॉलिंग को रिकार्ड कर लिया जाता है। रिकार्ड विडियो को आपके पास भेजकर सोशल मीडिया में अपलोड़ करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग कर पैसे की मांग किया जाता है।
(1) आपका अश्लील/न्यूड विडियो को आप डिलिट करवाना चाहते हो तो मेरे द्वारा भेजे गए यूपीआई/क्यूआर कोड/खाता नंबर पर पैसे ट्रॉन्सफर करें, नही तो मैं विड़ियो को
वायरल कर दूंगा।
(2) मै यूट्यूब चैनल का अधिकारी बोल रहा हूं आपका अश्लील विडियो यू-टयूब चैनल पर
अपलोड हो रहा है, अगर डिलिट करवाना चाहते हो तो समझौता (सेटलमेंट) कर लो।
(3) मैं सीबीआई दिल्ली से बोल रहा हूं, आपका अश्लील विडियो सोशल मीडिया मेें अपलोड
हुआ है, आपके खिलाफ एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है अगर समझौता करना है तो बताये हुए यूपीआई/क्यूआर कोड/खाता नंबर पर पैसा जमा करें। इस प्रकार अनजान नंबर से विडियो कॉलिग आने पर सतर्क रहें, किसी प्रकार की घटना हो जाने पर घबराये नहीं, नजदीकी थाना /सायबर सेल में संपर्क करें।
ऑनलाईन एप्स के माध्यम से लोन – प्ले स्टोर पर लोन देने के लिये कई फेक एप्प उपलब्ध है, जिनके द्वारा कम ब्याज के लालच में प्रार्थी स्वंय एप्लीकेशन डाउनलोड़ कर एप्लीकेशन द्वारा मांगे गए एक्सेस जैसे कांटेक्ट, फोटो, मीड़िया को । Allow करने पर पूरी जानकारी कंपनी के पास चला जाता है। एवं कंपनी द्वारा पैसा भेजने के बाद 07 से 10 दिन में पैसा वापस करने का दबाव बनाया जाता है, पैसा वापस नही करने पर कांटेक्ट लिस्ट के नंबर को परेशान किया जाता है। इस प्रकार के एप्लीकेशन से कभी भी लोन न लें, लोन हेतु अपनी नजदीकी बैंक से संपर्क करें।
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड – क्रेडिट कार्ड बंद करवाने हेतु बैंक से संपर्क करने पर बैंक द्वारा कस्टमर केयर में बात कर लो कहा जाता है, तब प्रार्थी द्वारा गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर प्राप्त नंबर में काल किया जाता है- तब फ्रॉड कॉलर द्वारा
(1) आप अपना क्रेडिट कार्ड का नंबर, सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर बताएं।
(2) क्यूआर कोड को स्कैन कीजिये, भेजे गए लिंक को टच कीजिए।
(3) रिमोट एक्सेस एप्प (Anydesk, quick support,Team Viewer) App डाउनलोड कीजिये।
इस प्रकार अज्ञात कॉल धारक द्वारा बताए गए प्रोसेस को करने पर आप ठगी का
शिकार हो सकते है।
सोशल मीडिया पर फेक एकाउंट- सोशल मीडिया (फेसबुक/इंस्टाग्राम) पर फेक एकाउंट बनाकर दोस्ती कर आपकी निजी जानकारी लेकर ब्लैकमेल किया जाता है, एवं फेक फेसबुक एकाउंट बनाकर मुझे पैसें की आवश्यकता है, मेरा एक्सीडेंट हो गया है मै अभी अस्पताल में भर्ती हूं कहकर अपने फोनपे/गूगल पे नंबर पर पैसा ट्रॉन्सफर करने के लिये कहा जाता है। इस प्रकार के मैसेज आये तो कभी भी विश्वास नही करना और न ही पैसा ट्रॉन्सफर करना है। नही तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।
मोबाईल नंबर/खाता अपडेट/एटीएम कार्ड अपडेट करने के नाम पर- अज्ञात कॉल धारक द्वारा कॉल कर कहा जाता है कि आपका मोबाईल नंबर/खाता नंबर/एटीएम कार्ड बंद होने वाला है, अपडेट करने के लिए मेरे द्वारा एक मैसेज भेजा गया है उसे बतायें।
नौकरी लगाने के नाम पर- सोशल मीडिया पर फर्जी नौकरियों का विज्ञापन दिखाकर नौकरी लगाने के नाम पर अपने खाता में विभिन्न ऑनलाईन पेमेंट (यूपीआई पीन/क्यूआर कोड/लिंक) के माध्यम से ठगी किया जा रहा है।
सोशल मीड़िया इंस्टाग्राम/फेसबुक नटराज पेंसिल कंपनी में जॉब ऑफर के नाम पर – ठगी- नटराज पेंसिल कंपनी के नाम पर घर बैठे पैसा कमाने के नाम पर पेंसिल पैंकिग करने के लिए जॉब कार्ड बनाने, कार्ड वेरिफिकेशन, डिलिवरी ब्वॉय को मेल प्रोवाईड, प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर अलग अलग किस्तों में ऑनलाईन पेमेंट क्यूआर कोड/लिंक भेजकर पैसा ट्रॉन्सफर के लिये कहा जाता है एवं पेंसिल पैंकिग करने के तरीका का विडियो और डिलिवरी के लिये गाडी रवाना करते हुए विडियो को आपके पास भेजकर आपको विश्वास में लेकर ठगी किया जा रहा है। इस प्रकार के सोशल मीडिया में विज्ञापन या जॉब ऑफर के नाम पर हो रहे ठगी से सावधान रहें।
पुराने नोट व सिक्के- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कॉल कर कहा जाता है कि आपके पास जो 5 रूपये का नोट है, वह 9,80,999 रूपये में बिक गया है, जिसकी राशि आपके खाता में आना है व राशि प्राप्त हेतु टीडीएस शुल्क जमा करने हेतु कहकर ठगी किया जा रहा है।
खाता में पैसा ट्रॉन्सफर करने के नाम पर- अज्ञात कॉल धारक द्वारा ला ेगों को आपके खाता मंे पैसा ट्रॉन्सफर कर रहा हूं, कहकर फर्जी क्यू आर कोड (पैसा खाता से निकलने वाला) भेजकर पैसे आहरण किया जा रहा है।
नल जल योजना- नल जल योजना के तहत सरपंचों के पास किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा नल जल योजना के तहत गांव में चल रहे काम में मजदूरों का पैसा भेजने के नाम पर पैसा भेज रहा हूं कहकर फोने पे/गूगल पे/पेटीएम नंबर मांगकर पैसे की ठगी किया जा रहा है।
सुकन्या योजना की राशि दिलाने के नाम पर- सुकन्या योजना के तहत अज्ञात कॉल धारक द्वारा कॉल कर योजना के तहत आपका पैसा आ रहा है कहकर लोगों के पास पैसा कटने का लिंक भेज कर पैसे की ठगी किया जा रहा है।
टॉवर लगाने के नाम पर- जियो/एयरटेल/वीआई कंपनी का ऑफिसर बोल रहा हूं, कंपनी द्वारा आपके क्षेत्र में टॉवर लगाया जा रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा जमीन का किराया,एक आदमी को नौकरी दिया जाना है बोलकर जमीन का डायवर्सन, रजिस्टेªशन फीस व अन्य कागजात बनवाने के नाम पर ऑनलाईन पैसा लेकर ठगी किया जा रहा है।
वैक्सीन का पैसा मिलने के नाम पर- अज्ञात काल धारक द्वारा कोविड वैक्सीन का पैसा प्रति व्यक्ति 2000 रूपये मिलने का झांसा देकर एटीएम कार्ड की फोटो व्हॉटसअप के माध्यम से मांगकर एवं ओटीपी पूछकर ठगी किया जा रहा है।
बीमा राशि दिलाने के नाम पर- अज्ञात काल धारक द्वारा बीमा की राशि दिलाने के नाम पर एटीएम कार्ड की फोटो व्हॉटसअप के माध्यम से मांगकर एवं ओटीपी पूछकर ठगी किया जा रहा है।
रिश्तेदार बनकर कॉल करना- अज्ञात कॉल धारक द्वारा कॉल कर बोला जाता है कि मै आपका रिश्तेदार बोल रहा हूं नही पहचान रहे हो क्या कहकर झांसे में लेकर पैसा भेजना है मेरा फोन पे/गूगल पे/पेटीएम/खाता में म्तवत आ रहा है, इसलिये आपके वैलेट में पैसा भेजना है कहकर
फोन पे/पेटीएम/गुगल पे/भीमएप वालेट का बारकोड स्केनर बनाने के नाम पर – अज्ञात कॉल धारक द्वारा फोन पे/पेटीएम/गुगल पे/भीमएप के नाम पर बारकोड स्केनर बनाने के लिये कम्पनी के तरफ से बनाया जा रहा है कोई शुल्क नही लगेगा बोल कर बारकोड स्केनर बनाने के बाद आपके वालेट में Error आ रहा है, मै जैस बोल रहा हु वैसे आप वालेट को ओपन करा कर पैसा ट्रॉन्जेक्शन करता है और आपके साथ ठगी किया जा रहा है।