AUS vs IND Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हुई है. 3-1 से मिली करारी हार ने इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इसके साथ-साथ इस सीरीज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ और दिग्गज खिलाड़ियों के करियर के अंतिम दौर का भी संकेत कर दिया है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमा लिया है. टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज हराकर कंगारुओं ने अपनी बादशाहत दिखा दी है. भारतीय बल्लेबाजों की खराब बैटिंग हार का कारण बनी. एक दो बल्लेबाजों को छोड़ दिया जाए तो किसी के बल्ले से इस पूरी सीरीज में रन नहीं निकले. अब टीम इंडिया को लगभग 5 महीने बाद टेस्ट सीरीज खेलना होगा. और अगली टेस्ट सीरीज में कुछ दिग्गज टीम में शायद न दिखे. आज हम उन 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिनकी यह आखिरी टेस्ट सीरीज थी.