छावनी बनी अयोध्या, ATS कमांडो और 17 आईपीएस के साथ चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात…

Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जैसे-जैसे समय करीब आते जा रहा है, लोगों की धड़कने तेज होती जा रही है. ऐसे ऐतिहासिक अवसर पर कोई बाधा न आए, इसके लिए मंदिर परिसर के अलावा पूरे अयोध्या में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है.

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में करीब 8 हजार मेहमानों के पहुंचने का अनुमान है. इसमें से कई वीवीआईपी गेस्ट भी हैं. इनके अलावा अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ भी समारोह में शामिल होने के लिए मंदिर के आसपास रहेगी. ऐसे में यहां की पुख्या सुरक्षा व्यवस्था के लिए शनिवार की रात से ही अयोध्या को पूरी तरह से छावनी में बदल दिया गया है.

शहर के एंट्री पॉइंट से लेकर राम मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और एटीएस के कमांडो तैनात किए गए हैं. यही नहीं अयोध्या में ब्लैककैट कमांडो, बख्तरबंद गाड़ियां और ड्रोन खूब नजर आ रहे हैं. यहां तक एनडीआरएफ की एक टीम को सरयू नदी के पास तैनात किया गया है.

रेड और येलो जोन में बंटा अयोध्या

यूपी पुलिस ने अयोध्या में सुरक्षा के लिहाज से 3 डीआईजी को तैनात किया है. यही नहीं, 17 आईपीएस, 100 पीपीएस लेवल के अधिकारी, 325 इंस्पेक्टर, 800 सब-इंस्पेक्टर और 1000 से अधिक कॉन्स्टेबल को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए शहर को रेड जोन और येलो जोन में बांटा है. रेड जोन में पीएसी की 3 बटालियन तैनाती है, जबकि येलो जोन में 7 बटालियन तैनात है.

निजी सुरक्षा एजेंसी भी रखेगी नजर

पुलिस के अलावा अयोध्या में 22 जनवरी को सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी की भी मदद ली जा रही है. अयोध्या में निजी सुरक्षा एजेंसी SIS मोर्चा संभाल चुकी है. कंपनी के डायरेक्टर ऋतुराज सिन्हा का कहना है कि हम अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए एआई (AI) तकनीक की भी मदद ले रहे हैं.

error: Content is protected !!