रायपुर। छत्तीसगढ़ के ट्रेन यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये गाड़ियां 23 अप्रैल से 6 मई तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी। वहीं 6 ट्रेनों का रूट और 28 ट्रेनों के आखिरी स्टेशन में बदला जाएगा। रेलवे के इस फैसले के बाद मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों अब अन्य वैकल्पिक आवागमन साधनों का उपयोग करना होगा।
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच तीसरी रेल लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम चल रहा है। तीसरी लाइन को गोंदिया रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम 23 अप्रैल से 6 मई के बीच किया जाएगा। इस परियोजना की कुल लंबाई 228 किलोमीटर है। इस पर 3540 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस काम के चलते रेलवे ने करीब 50 गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया है।
रद्द होने वाली गाडियां :–
01. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई, 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 78803 गोंदिया- कटंगी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
02. दिनांक 25 अप्रैल से 06 मई 2025 तक कटंगी से छूटने वाली 78804 कटंगी – गोंदिया मेमू स्पेशल रद्द रहेगी ।
03. दिनांक 04 मई, 2025 को रायपुर से छूटने वाली 58205 रायपुर- नैनपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
04. दिनांक 05 मई, 2025 को नैनपुर से छूटने वाली 58206 नैनपुर-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी ।
05. दिनांक 05 मई, 2025 को गोंदिया से छूटने वाली 68743 गोंदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
06. दिनांक 05 मई, 2025 को नैनपुर से छूटने वाली 68744 नैनपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
07. दिनांक 02 मई से 06 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 68861 गोंदिया-झारसुगड़ा मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
08. दिनांक 03 मई से 07 मई 2025 तक झारसुगड़ा से छूटने वाली 68862 झारसुगड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी ।
09. दिनांक 23,26,28,30 अप्रैल एवं 03,05 मई 2025 तक रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10. दिनांक 24,27,29 अप्रैल एवं 01,04,06 मई 2025 तक नैनपुर से छूटने वाली 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11. दिनांक 04 मई 2025 को ओखा से छूटने वाली 22905 ओखा –हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12. दिनांक 06 मई 2025 को हावड़ा से छूटने वाली 22906 हावड़ा-ओखा एक्स्प्रेस रद्द रहेगी ।
13. दिनांक 04 मई 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटने वाली 12145 लोकमान्य तिलक-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
14. दिनांक 06 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 12146 पूरी – लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15. दिनांक 02 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16. दिनांक 04 मई 2025 को अहमदाबाद से छूटने वाली 12844 अहमदाबाद- पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
17. दिनांक 02 एवं 04 मई 2025 को हावड़ा से छूटने वाली 12810 हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18. दिनांक 04 एवं 06 मई 2025 को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से छूटने वाली 12809 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-हावड़ा मेल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19. दिनांक 02 से 06 मई 2025 बरौनी से छूटने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20. दिनांक 03 से 07 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21. दिनांक 03 मई 2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 हज़रत निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
22. दिनांक 05 मई 2025 को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़- हज़रत निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
23. दिनांक 04 से 06 मई 2025 तक गोंदिया से छूटने वाली 12070 गोंदिया- रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
24. दिनांक 05 से 07 मई 2025 तक रायगढ़ से छूटने वाली 12069 रायगढ़-गोंदिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
25. दिनांक 05 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 20825 बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत रद्द रहेगी ।
26. दिनांक 05 मई 2025 को नागपुर से छूटने वाली 20826 नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत रद्द रहेगी ।
27. दिनांक 04 मई 2025 को पूरी से छूटने वाली 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28. दिनांक 06 मई 2025 को सूरत से छूटने वाली 22828 सूरत-पूरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29. दिनांक 01 मई 2025 थिरुवनंथपुरम से छूटने वाली 22648 थिरुवनंथपुरम-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30. दिनांक 03 मई 2025 को कोरबा से छूटने वाली 22647 कोरबा- थिरुवनंथपुरम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
31. दिनांक 05 मई 2025 बिलासपुर से छूटने वाली 22815 बिलासपुर- इरनाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
32. दिनांक 07 मई 2025 को इरनाकुलम से छूटने वाली 22816 इरनाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
33. दिनांक 04 मई 2025 को तिरुनेलवेली से छूटने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
34. दिनांक 06 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 22619 बिलासपुर – तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
35. दिनांक 04 मई 2025 को बिलासपुर से छूटने वाली 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
36. दिनांक 05 मई 2025 को चेन्नई से छूटने वाली 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
37. दिनांक 01 मई 2025 को हैदराबाद से छूटने वाली 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
38. दिनांक 04 मई 2025 को रक्सौल से छूटने वाली 17006 रकसौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 3
9. दिनांक 29 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को सिकंदरबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदरबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
40. दिनांक 02 मई एवं 06 मई 2025 को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा –सिकंदरबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
41. दिनांक 02 मई 2025 को वास्कोडिगामा से छूटने वाली 17321 वास्कोडिगामा-जसीडीह एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
42. दिनांक 05 मई 2025 को जसीडीह से छूटने वाली 17322 जसीडीह- वास्कोडिगामा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
43. दिनांक 02 मई 2025 को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
44. दिनांक 04 मई 2025 को कोरबा से छूटने वाली 12252 कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
45. दिनांक 30 अप्रैल तथा 01,03,04 एवं 06 मई 2025 को विशाखापत्तनम से छूटने वाली 12807 विशाखापत्तनम-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
46. दिनांक 02,03,05,06 एवं 08 मई 2025 को हज़रत निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12808 हज़रत निज़ामुद्दीन- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
47. दिनांक 03 मई 2025 को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
48. दिनांक 06 मई 2025 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटने वाली 22511 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
49. दिनांक 03 मई 2025 को मालदाटाउन से छूटने वाली 13425 मालदाटाउन-सूरत एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
50. दिनांक 05 मई 2025 को सूरत से छूटने वाली 13426 सूरत- मालदाटाउन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।