सुभाष चंद्र बोस के तर्ज पर बोले बागेश्वर बाबा- तुम मेरा साथ दो, मैं तुम्हें हिंदू राष्ट्र दूंगा

बागेश्‍वर धाम के चर्चित पीठाधीश्‍वर पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री की कथा छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है. विवादों के बाद बागेश्वर महाराज की कथा सुर्खियों में है. सोमवार को बागेश्वर महाराज ने एक बार फिर से दिव्य दरबार लगाया और ऐसा बयान दिया जो चर्चा में आ गया. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने लोगों से कहा, तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा. पंडित धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री ने ये बयान नेताजी सुभाष चंद्र बोस के तर्ज पर दिया है. नेताजी ने देश के लोगों में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए कई महत्वपूर्ण नारे दिए. उन्हीं में से एक था तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कथा में मौजूद लोगों से कहा, चूड़ियां पहनकर मत देखो. ये उंगली सिर्फ बागेश्वर धाम पर नहीं है, बल्कि पूरे सनातन धर्म पर उंगली उठाई गई है.  भारत के लोगों आज रायपुर की धरती से हम ललकारते हैं. मीरा बाई, भगवान ब्रह्म को भी कसौटी पर खरा उतरना पड़ा है. आज पूरा हिंदू एक हो गया है.

उन्होंने कहा, सुभाष चंद्र बोस ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा. मेरा नारा है कि तुम मेरा साथ दो, मैं हिंदू राष्ट्र दूंगा. इनको सनातन को निशाना बनाना था, लेकिन बालाजी ने इन सबके मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा है.  बाबा ने कहा, आज हम घोषित करते है कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. हिंदुओ से कहेंगे अब चुनोतियां से डरना नहीं है. डटकर मुकाबला करना है. सांच को आंच नहीं है. कुछ लोगों में सनातनी खून नहीं है.

error: Content is protected !!