स्वच्छ सर्वेक्षण में बैकुण्ठपुर ने किया बेहतर प्रर्दशन, नतीजे घोषित होने के साथ राष्ट्रपति करेंगे सम्मान

कोरिया जिले के खासकर बैकुंठपुर नगर पालिका परिषद के लिए 11 जनवरी 2024 एक यादगार तिथि साबित हो सकती है. नगर पालिका, परिषद बैकुंठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष वारे ने जानकारी दी है कि नई दिल्ली में स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के नतीजे घोषित होने साथ ही देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की गरिमामय उपस्थिति में उक्त सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय-निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

बता दें स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर पालिका बैकुंठपुर ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसके लिए उक्त समारोह में आमंत्रित किया गया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष वारे दिल्ली रवाना हुए हैं. उक्त सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद, बैकुंठपुर को ओडीएफ प्लस-प्लस होने के साथ ही जीएफसी में एक स्टार रेटिंग हासिल करने में कामयाब हुए हैं.

error: Content is protected !!