बैलापसरा के नाले की महीनों से सफाई नहीं, बदबू से लोग परेशान

राजनांदगांव। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर के बैलापसरा स्थित नाले की काफी लंबे अरसे से सफाई नहीं की जा रही है। नगर निगम प्रशासन की इस लापरवाही से लोगों को भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि उक्त नाला वही नाला है जिसका का गंदा पानी बरसों तक बूढ़ासागर तालाब में समाता रहा है। गौरव स्थल से लगकर बैला पसरा के इस नाले में किसी के द्वारा बड़ी मात्रा में गोबर भी उड़ेल दिया गया है जो नाली के गंदे पानी के साथ सड़कर काफी दुर्गंध फैला रहा है। इसकी बदबू से व्यस्ततम जीई रोड सर्विस रोड के राहगीर और वहीं पर बिजली आफिस में बिल पटाने आने वाले लोग तथा वहीं पर भोजनालय आने वाले भी परेशान रहते हैं। लगता है कि निगम प्रशासन को इसका ध्यान बरसात पूर्व ही आयेगा जब शहर के नालों की विशेष तौर पर सफाई की जाती है।
‘‘महीने में दो-तीन बार उस नाले की सफाई करने कहा गया है। सफाई नहीं हो रही है ऐसा है तो चलो मैं कल ही गैंग लगवा देता हूं।’’
अजय यादव
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम

error: Content is protected !!