कैंसर जागरूकता के लिए बालको मेडिकल सेंटर की पहल, BMC Walkathon का किया आयोजन…

रायपुर। बालको मेडिकल सेंटर की 7वीं वर्षगांठ पर कैंसर जागरूकता के लिए BMC Walkathon का आयोजन किया गया. वॉकथॉन ने स्केटिंग समूह, पैरा-ओलंपिक एथलीट, घुड़सवार, स्कूली बच्चे, कॉलेज के छात्र, आध्यात्मिक संस्थाएं, गैर सरकारी संगठन, दवा कंपनियाँ और फिटनेस के प्रति उत्साही में 2000 से अधिक लोगों को एक साथ लाया.

बालको हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही, डॉ यशवंत कश्यप, डॉ श्रवण, डॉ गौरव गुप्ता, डॉ जय राय, डॉ रुचि, डॉ सृष्टि, डॉ नूपुर प्रिया, डॉ संदीप ओझा के साथ बालको हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टर्स, नर्सेस और पैरामेडिकल टीम मौजूद थी.

बालको मेडिकल सेंटर की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भावना सिरोही ने लोगो से कैंसर के प्रति जागरूक रहने व औरों को भी जागरूक करने की सलाह दी. एक सही सलाह सही समय पर मिल जाए तो हम कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से बच सकते हैं. इसके साथ उन्होंने सभी से एक स्वस्थ जीवनशैली जीने की अपील करते हुए निरंतर व्यायाम करने पर जोर दिया.

सात साल से ला रहा जागरूकता

बालको मेडिकल सेंटर के मार्केटिंग एवं पीआर हेड विपेन्द्र राजपूत ने बताया कि बालको मेडिकल सेंटर पिछले 7 साल से कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम करते आ रहा है, जिसमें से बीएमसी वॉकथाँन एक लोकप्रिय कार्यक्रम है जिसमें रायपुरियांस काफी बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है. इसके अलावा अगर किसी भी संस्था, समाज, एनजीओ समूह को कैंसर जागरूकता या कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प करना हो तो हॉस्पिटल में संपर्क कर सकते हैं, ये सभी कार्यक्रम हॉस्पिटल एक सामाजिक दायित्व से नि:शुल्क करता है, और एक कैंसर मुक्त समाज बनाने की ओर कार्यरत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!