Balochistan Rebels attacked PAK Army: बलूचिस्तान के कलात (Kalāt) में शुक्रवार की देर रात बलूच अलगाववादियों ने पाकिस्तानी आर्मी कैंप (Army Camp) पर बड़ा हमला कर दिया. हमले में पाक आर्मी (Pakistan Army) के करीब 17 सैनिकों (Soldiers) की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है. अलगाववादियों ने पाक आर्मी पर रात भर गोलीबारी (Shootout) करते रहे. इसके अलावा क्वेटा-कराची (Quetta-Karachi) नेशनल हाईवे पर चरमपंथियों ने कब्जा कर पाक आर्मी के वाहन को भी निशाना बनाया है.
पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के कलात में शुक्रवार की देर रात पाकिस्तानी आर्मी पर जोरदार हमला किया है. शुक्रवार रात शुरू हुए बलूचों के हमले में अब तक कम से कम 17 पाक सैनिक मारे गए है. वही 3 लोग घायल है. लगाववादियों ने अलग-अलग जगहों पर हमले को अंजाम दिया है और पूरी रात गोलीबारी की है.
खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान के कलात जिले के मंगोचर इलाके में फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप पर हथियारबंद बलूचिस्तानी अलगावविदयों ने हमला किया. खुरासान डायरी न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा लोग नेशनल हाईवे पर एक वाहन पर हुए हमले में मारे गए हैं. ये वाहन पाकिस्तानी सेना का बताया जा रहा है.
असिस्टेंट कमिश्नर के निवास पर हमला
कलात जिले में हुए गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ दो चरमपंथियों की भी मौत हुई है. हालांकि, अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक इलाके में अब गोलीबारी बंद हो गई है. बलोच इंटरनेशनल ने बताया कि खालिक आबाद में बसों पर गोलीबारी के साथ कलात में असिस्टेंट कमिश्नर के आवास पर भी हमला हुआ है.
10 चरमपंथियों को मारने का पाक आर्मी ने किया दावा
वहीं पाक आर्मी ने दावा किया है कि खैबर पख्तूनख्वा में पांच अलग-अलग अभियानों में 10 चरमपंथियों को मार गिराया गया है. पाकिस्तानी सेना एक बार फिर से चरमपंथी हमलों से जूझ रही है. तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी के बाद बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ चरमपंथियों ने अपने हमले तेज कर दिए हैं.