बालोद एवं दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत रेलवे स्टेशन में शामिल….भाजपा नेताओं ने जताया आभार

बालोद । भारत मे यात्रा के लिए संजीवनी कहे जाने वाले भारतीय रेलवे में प्रतिदिन लाखों यात्री अपने गंतव्य तक यात्रा करते हैं। रेल यात्रियों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए “अमृत भारत स्टेशन” योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दीर्घकालिक दृष्टिकोण से लगातार स्टेशनों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह योजना स्टेशन की आवश्यकताओं के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के कुल 1275 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशन सम्मिलित है। इसी क्रम में बालोद एवं दल्लीराजहरा रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन में शामिल किया गया है जिसके लिए रेल मंत्रालय भारत सरकार का भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत जैन जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार राकेश यादव यज्ञदत्त शर्मा लक्ष्मीचन्द नूनीवाल श्रीमती लीलालाले शर्मा प्रतिभा चौधरी राजा दीवान सुरेश निर्मलकर अमित चोपड़ा संतोष कौशिक शरद ठाकुर विनोद कौशिक राजीव रिंकू शर्मा विनोद जैन नरेंद्र सोनवानी गिरिजेश गुप्ता संदीप सिन्हा आदि लोगो ने आभार जताया है

error: Content is protected !!