बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को मिले 7 नए बोलेरो वाहन, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी

बलौदाबाजार. किसी भी संभावित अपराध या घटना को रोकने एवं गहन अनुसंधान कर अपराधी तक पहुंचने में यह बात अत्यंत महत्वपूर्ण है कि पुलिस कितने कम समय में घटना स्थल पहुंचती है. किसी घटना में सबसे महत्वपूर्ण यह रहता है कि पुलिस का रिस्पांस टाइम कितना कम है. यह रिस्पांस टाइम ही बताती है कि अपराध का किस प्रकार निदान किया जा सकता है. साथ ही घटना स्थल पर तत्काल पहुंचने से फरियादी का विश्वास भी पुलिस के प्रति बढ़ता है. इसके लिए पुलिस के पास सभी आवश्यक संसाधनों का उपलब्ध होना आवश्यक है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय रायपुर के आदेशानुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को 7 नए बोलेरो वाहन मिला है.

आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने पुलिस कार्यालय बलौदाबाजार से इन सभी 7 नए बोलेरो वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया. जिले में अपराध एवं क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से इन सभी बोलेरो वाहनों को थाना एवं चैकियों के लिए रवाना किया गया है. जिले के थाना सिटी कोतवाली, लवन, गिधौरी, राजादेवरी एवं हथबंद के लिए एक-एक नया बोलेरो वाहन और दो वाहन राजपत्रित अधिकारियों के लिए रिजर्व रखे गए हैं.

इस अवसर पर मुख्य रूप से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अभिषेक सिंह, रक्षित निरीक्षक धनेंद्र ध्रुव, स्टेनो मनीष चैबे सहित पुलिस कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!