महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता महासमुंद जिला अंतर्गत चारों विधानसभा क्षेत्रों 39-सरायपाली, 40-बसना, 41-खल्लारी, 42-महासमुंद में प्रभावशील होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु कार्यां का सुचारू संपादन को दृष्टिगत रखते हुए जिले के समस्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को आदेशित किया है कि आदर्श आचार संहिता का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जावे तथा कोई भी शासकीय अधिकारी-कर्मचारी बिना अनुमति व स्वीकृति के अवकाश पर मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नहीं करेंगे। निर्वाचन कार्य में उनकी आवश्यकता पड़ने पर अल्प सूचना में उन्हें उपस्थित होना होगा। निर्देश का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।