बांग्लादेश सरकार की भारत सरकार से मांग- शेख हसीना को वापस भेजें…

शेख हसीना तख्तापलट के बाद भारत आ गई थीं. बांग्लादेश की सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री और आवामी लीग की नेता शेख हसीना के खिलाफ सोमवार को अरेस्ट वारंट जारी किया, साथ ही भारत से शेख हसीना को उसे सौंपने की माँग की है. इसके लिए यूनुस सरकार ने भारत को एक राजनयिक पत्र भी लिखा है. यूनुस सरकार ने शेख हसीना पर हत्या, अपहरण और देशद्रोह जैसे गंभीर आरोपों में 225 से अधिक मामले दर्ज किए हैं. इन मामलों की सुनवाई के दौरान, शेख हसीना, उनकी कैबिनेट के कई मंत्रियों, सलाहकारों और सैन्य और सिविल अधिकारियों के खिलाफ बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं.

error: Content is protected !!