Bank Holiday: त्योहारों का सीजन शुरू होते ही बैंकिंग शेड्यूल को लेकर आम लोगों की उलझन बढ़ जाती है. एक ही महीने में कई बार छुट्टियां पड़ने के कारण अक्सर ग्राहकों को यह डर सताता है कि कहीं बैंक का जरूरी काम अधूरा न रह जाए. इसी बीच अब सवाल उठ रहा है कि क्या 27 सितंबर, शनिवार को बैंक खुले रहेंगे या नहीं?
27 सितंबर को बैंक बंद या खुले? (Bank Holiday)
कल यानी 27 सितंबर को पूरे देशभर में बैंक बंद रहेंगे. वजह यह है कि यह दिन महीने का चौथा शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, हर दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में कामकाज नहीं होता.
इसलिए अगर आपने किसी लेन-देन, डिमांड ड्राफ्ट, कैश निकासी या पासबुक अपडेट जैसे कामों की योजना बनाई थी तो अब उसे टालना पड़ेगा.
बैंक हॉलिडे का कैलेंडर कैसे बनता है? (Bank Holiday)
RBI हर साल बैंकों की छुट्टियों की सूची जारी करता है. इसमें दो तरह की छुट्टियाँ शामिल होती हैं
- राष्ट्रीय अवकाश (National Holidays): जैसे 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर, इन दिनों पूरे देश के बैंक बंद रहते हैं.
- राज्य विशेष अवकाश (Regional Holidays): यह छुट्टियाँ अलग-अलग राज्यों के त्योहार और स्थानीय आयोजनों के आधार पर तय की जाती हैं.
सितंबर महीने की बाकी छुट्टियां (Bank Holiday)
अगर आप इस महीने बैंक जाने वाले हैं तो इन तारीखों का ध्यान रखें:
- 29 सितंबर (सोमवार): महासप्तमी के अवसर पर अगरतला, कोलकाता और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 सितंबर (मंगलवार): दुर्गा अष्टमी के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, गुवाहाटी, इम्फाल, जयपुर, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
इसका मतलब है कि कई शहरों में लगातार दो दिन बैंक का कामकाज प्रभावित रहेगा.
ग्राहकों के लिए जरूरी सलाह (Bank Holiday)
- बैंक जाने से पहले हमेशा RBI की छुट्टियों की लिस्ट या अपने स्टेट बैंक ब्रांच के नोटिस बोर्ड को चेक करें.
- ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल ऐप की सुविधा इन छुट्टियों के दौरान भी उपलब्ध रहती है.
- बड़े लेन-देन या चेक क्लियरिंग से जुड़े काम छुट्टियों से पहले ही निपटा लें.
कल यानी 27 सितंबर (शनिवार) को देशभर में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि यह महीने का चौथा शनिवार है. साथ ही, आने वाले हफ्ते में त्योहारों की वजह से भी कई शहरों में बैंकिंग सेवाएँ प्रभावित होंगी. इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने बैंकिंग कामकाज की योजना अभी से बना लें.

