Bank Holidays August: अगस्त में आधे महीने तक बैंक रहेंगे बंद, देखिए छुट्टी की पूरी लिस्ट

Bank Holidays August 2025: अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अभी से ही अलर्ट हो जाएं। आने वाले अगस्त महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। लिहाजा कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और वहां बांच में ताला लटका मिले। इसके लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। अगस्त महीने देश का स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया जाता है। इसी महीने रक्षा-बंधन और श्री कृष्ण जन्माष्टमी समेत कई त्योहार होंगे। हम आपको यहां बता रहे हैं इस महीने बैंक में छुट्टी किस- किस दिन बैंक बंद है। ताकि आप पहले से अपका काम पूरा कर लें और आखिरी समय में आपको कोई परेशानी नहीं हो।

RBI की वेबसाइट पर उपलब्ध बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगस्त महीने में देशभर के अलग-अलग जोन में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। भारत में बैंकों की छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलीडे कैलेंडर से तय होती है। बैंकों की छुट्टियां जोन के हिसाब से होती हैं। हर राज्य में एक से लेकर 3-4 तक जोन बने होते हैं। जिन जोन में छुट्टी होती है, उस एरिया के सभी बैंक उस दिन बंद रहते हैं।

अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 – 3 अगस्त को रविवार होने की वजह से देश के सभी बैंक बंद रहेंगे, लेकिन त्रिपुरा में इस दिन केर पूजा की वजह से छुट्टी रहेगी।

2 – 8 अगस्त को सिक्किम और ओडिशा में तेंडोंग लो रुम फात के कारण बैंक बंद रहेंगे।

3 – 9 अगस्त को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में रक्षाबंधन की छुट्टी रहेगी।

4 – 13 अगस्त को मणिपुर में देशभक्ति दिवस के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

5 – 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी।

6 – 16 अगस्त को जन्माष्टमी और पारसी नववर्ष की वजह से गुजरात और महाराष्ट्र में भी बैंक बंद रहेंगे।

7 – 26 अगस्त को कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी।

8 – 27 अगस्त को आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन मनाया जाएगा।

9 – इसके बाद 28 अगस्त को ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी होगी।

10 – इसके अलावा 10 और 23 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

11 – वहीं हर रविवार यानी 10, 17, 24 और 31 अगस्त को भी बैंकों में काम नहीं होगा।

छुट्टी के दौरान डिजिटल कामकाज रहेगा चालू

इतनी छुट्टियों के कारण कैश निकालने, चेक क्लियरिंग और अन्य बैंकिंग सर्विस पर असर पड़ेगा। इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंक से जुड़े कामकाज निपटा लें। हालांकि, डिजिटल बैंकिंग सर्विस जैसे मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ATM आदि सामान्य रूप से चालू रहेंगे। छुट्टियां राज्य के मुताबिक अलग-अलग हो सकती हैं। स्थानीय या केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार इनमें बदलाव हो सकता है। लिहाजा बैंक में जाने से पहले अपने बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

error: Content is protected !!