Bank Holidays List October 2025: अगर आप अक्टूबर में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. बैंक बंद रहने की वजह से आम लोगों से लेकर व्यापारी और कारोबारी वर्ग को लेन-देन में परेशानी हो सकती है. खासकर उन ग्राहकों को दिक्कत होगी जो रोजाना नकद जमा और निकासी करते हैं. इसलिए सलाह दी जाती है कि कैश की कमी से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कर लें. हालांकि छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी डिजिटल सुविधाएं पहले की तरह चालू रहेंगी.
अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है और इस बार गांधी जयंती, दशहरा, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा जैसे बड़े पर्व आने वाले हैं. ऐसे में कई दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.

क्यों जरूरी है अक्टूबर बैंक हॉलिडे की जानकारी? (Bank Holidays List October 2025)
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) हर महीने की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. इसमें राष्ट्रीय अवकाश, राज्यवार त्योहार और सप्ताहिक छुट्टियां शामिल होती हैं. अक्टूबर 2025 में भी अलग-अलग राज्यों में स्थानीय त्योहारों और राष्ट्रीय पर्वों की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
अक्टूबर 2025 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays List October 2025)
1 अक्टूबर 2025
- कारण: दशहरा (महानवमी/विजयदशमी), आयुध पूजा और दुर्गा पूजा (दसवीं)
- कहां बैंक बंद रहेंगे: बिहार, झारखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड और मेघालय
2 अक्टूबर 2025
- कारण: महात्मा गांधी जयंती और दशहरा
- कहां बैंक बंद रहेंगे: पूरे देश में (राष्ट्रीय अवकाश)
20 अक्टूबर 2025
- कारण: दिवाली, नरक चतुर्दशी और काली पूजा
- कहां बैंक बंद रहेंगे: त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, असम, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, यूपी, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश
21 अक्टूबर 2025
- कारण: दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन), दीपावली और गोवर्धन पूजा
- कहां बैंक बंद रहेंगे: महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर
22 अक्टूबर 2025
- कारण: दिवाली, विक्रम संवत नववर्ष, गोवर्धन पूजा, बलिप्रतिपदा और लक्ष्मी पूजा
- कहां बैंक बंद रहेंगे: गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड, सिक्किम, राजस्थान, यूपी और बिहार
23 अक्टूबर 2025
- कारण: भाई दूज, चित्रगुप्त जयंती, भ्रातृ द्वितीया और निंगोल चक्कौबा
- कहां बैंक बंद रहेंगे: बिहार, गुजरात, सिक्किम, मणिपुर, यूपी, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश
27 अक्टूबर 2025
- कारण: छठ पूजा (सायंकालीन अर्घ्य)
- कहां बैंक बंद रहेंगे: बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल
28 अक्टूबर 2025
- कारण: छठ पूजा (प्रातःकालीन अर्घ्य)
- कहां बैंक बंद रहेंगे: बिहार और झारखंड
इसके अलावा नियमित साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays List October 2025)
- हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं.
- हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक की छुट्टी होती है.
अक्टूबर 2025 में बैंक की छुट्टियां ज्यादा हैं क्योंकि यह महीना त्योहारों से भरा हुआ है. ऐसे में जरूरी है कि ग्राहक पहले से अपने कैश और बैंकिंग जरूरतों का इंतजाम कर लें. अगर बैंकिंग का काम तुरंत करना हो तो डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल सबसे बेहतर विकल्प रहेगा.

