बैंक का ताला टूटा, सेफ्टी अलार्म बजने से मौके से फरार हुआ चोर…

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में चाेरों के हौसले बुलंद हैं। जहां एक चोर ने बैंक को निशाना बना लिया। उसने बैंक का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। लेकिन सेफ्टी अलार्म बजने से वह मौके से फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, यह पूरी घटना जिले के नावारा स्थित जिला सहकारी बैंक की है। जहां चोर बैंक ताले चटका दिया। सेफ्टी अलार्म बजने से युवक भाग निकला। बैंक से किसी भी प्रकार की चोरी नहीं हो सकी है। बैंक के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तो उनमें खलबली मच गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही नेपानगर थाना प्रभारी सहित नावरा चौका का अमला मौके पर पहुंचा। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर एक नकाबपोश चोर चोरी का प्रयास करते नजर आ रहा है। फिलहाल, पुलिस बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!