जॉब डेस्क। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है एवं आवेदन की लास्ट डेट 17 जनवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में इस भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले उम्मीदवार तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से BOB की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1267 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। डिपार्टमेंट्स के आधार पर रूरल एन्ड एग्री बैंकिंग में 200 पदों, रिटेल लायबिलिटीज के 450 पदों, MSME बैंकिंग के 341 पदों, इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी के 9 पदों, फैकल्टी मैनेजमेंट के 22 पदों, कॉरपोर्टेट एवं इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट के 30 पदों, फाइनेंस के 13 पदों, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के 177 पदों, एंटरप्राइज एन्ड मैनेजमेंट ऑफिस के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन टेस्ट से होकर गुजरना होगा। ऑनलाइन टेस्ट में बहुविकल्पीय प्रकार के 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र के लिए अधिकतम अंक 225 निर्धारित हैं। प्रश्न पत्र में रीजनिंग से 25 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 25 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से 25 प्रश्न और प्रोफेशनल नॉलेज विषय से 75 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुल 150 मिनट किया जायेगा।
ऑनलाइन टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को साइकोमेट्रिक टेस्ट से या अन्य प्रॉसेस ग्रुप डिस्कसन/ इंटरव्यू में शामिल होना होगा। सभी चरणों में सफल उम्मीदवरों को फाइनल लिस्ट में जगह प्रदान की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको करियर में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य डिटेल, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अंत में अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये + अन्य चार्जेज जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी/ महिला अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस + अन्य चार्जेस का भुगतान करना होगा।