Bank Recruitment 2025: देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक ICICI ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन भर्तियों की जानकारी ICICI के ऑफिशियल लिंक्डइन पेज से ली जा सकती है. आवेदन करने से पहले योग्यता और अनुभव को अच्छी तरह पढ़ लें. इसके साथ ही, चाहें तो सीधे कंपनी के HR से भी संपर्क कर सकते हैं और अपने सवालों के जवाब जान सकते हैं.
इन पदों पर हैं नौकरियां (Bank Recruitment 2025)
रिलेशनशिप मैनेजर (रिटेल)
यह भर्ती महाराष्ट्र के पुणे के लिए है. MBA या ग्रेजुएट कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए 1 से 10 साल का अनुभव मांगा गया है.
ऑडिट मैनेजर – ट्रेजरी
यह भर्ती मुंबई के लिए है. CA-इंटरमीडिएट या CA कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. सिक्योरिटी और कंप्लायंस में 0-5 साल का अनुभव रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
डेटा वेयरहाउस आर्किटेक्ट (Bank Recruitment 2025)
यह भर्ती हैदराबाद के लिए है. कंप्यूटर साइंस या आईटी में BE/B.Tech करने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. डेटा वेयरहाउस का अनुभव अनिवार्य रूप से मांगा गया है.