बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी जारी

राजनांदगांव। वित्तीय वर्ष आज समाप्त हो रहा है। कल 1 अपै्रल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जायेगा। इससे पहले जिले की बैंक शाखाओं में वार्षिक लेखाबंदी की जा रही है।
जिले के लीड बैंक मैनेजर अजय त्रिपाठी से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में 168 बैंक ब्रांचेस हैं। प्रश्न के उत्तर में उन्होंने आगे बताया कि कृषि के क्षेत्र में सर्वाधिक टर्न ओवर वाला बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ही है जबकि औद्योगिक क्षेत्र में सबसे ज्यादा टर्न ओवर वाला बैंक भारतीय स्टेट बैंक है। बैंक ऑफ बड़ौदा भी औद्योगिक क्षेत्रों में अच्छा टर्न ओवर वाला हो गया है। होम लोन में भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा का अच्छा योगदान रहा है। श्री त्रिपाठी ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देश एकाऊंट्स में सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंकों का वार्षिक लेखा-जोखा अभी चल ही रहा है। बैंकों का दिसंबर तक का हिसाब है।

error: Content is protected !!