मई में 13 द‍िन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की हॉलीडे ल‍िस्‍ट; अभी करें प्‍लान‍िंग

अगर आपका मई महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो अभी से प्‍लान‍िंग कर लें. ताक‍ि आपको समय पर क‍िसी तरह की परेशानी न हो. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मई 2022 (Bank Holidays In May 2022) की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है.

महीने की शुरुआत में चार द‍िन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के कैलेंडर के अनुसार मई में शुरुआत के चार द‍िन लगातार बैंकों की छुट्टी रहेगी. ये छुट्ट‍ियां राज्‍यों और स्‍थानीय त्‍योहार के ह‍िसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. आपको बता दें बैंक की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट आरबीआई की तरफ से चार आधार पर जारी की जाती है. यह ल‍िस्‍ट देशभर में सेल‍िब्रेट होने वाले त्‍योहार और राज्‍यों के ह‍िसाब से होती है.

राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां

राष्‍ट्रीय अवकाश के अलावा राज्‍यों के ह‍िसाब से भी कुछ छुट्ट‍ियां होती हैं. रिपोर्ट के अनुसार मई महीने में  अलग-अलग जोन में कुल 31 दिनों में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ग्राहकों से अनुरोध

बैंकों की तरफ से ग्राहकों से अनुरोध क‍िया जाता है क‍ि मई में बैंक जाने से पहले सभी छुट्टियों का ध्यान रखें. सभी ग्राहकों को उन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में ध्यान रखना चाहिए, जिन दिनों पर आपके शहर या राज्य में ब्रांच बंद रहेंगी.

मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (Bank Holidays in May 2022)

1 मई 2022 : मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस. पूरे देश में बैंक बंद. इस द‍िन रव‍िवार की भी छुट्टी रहेगी.
2 मई 2022 : महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
3 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022 : ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022 : गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
14 मई 2022 : दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
16 मई 2022 : बुध पूर्ण‍िमा
24 मई 2022 : काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022 : चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश

मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की ल‍िस्‍ट

1 मई 2022 : रविवार
8 मई 2022 : रविवार
15 मई 2022 : रविवार
22 मई 2022 : रविवार
29 मई 2022 : रविवार

 

error: Content is protected !!