अगस्त में 9 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए छुट्टियों का पूरा कैलेंडर…..

August Bank Holiday List: हर महीने हमें बैंक से जुड़ा कोई ना कोई काम जरूर होता है। कई सारे ऐसे काम होते हैं, जिनके लिए बैंक जाने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, डिजिटल दुनिया में अधिकतर काम ऑनलाइन हो ही जाते हैं।
फिर भी यदि आपको किसी काम के लिए बैंक जाना पड़ा है, तो पहले यह सुनिश्चित करना पड़ता है कि बैंक खुला भी है या नहीं। इसके लिए हर महीने आरबीआई की तरफ से महीने की शुरुआत से पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिसे देखकर आप यह पता लगा सकते हैं किस दिन बैंक खुले रहेंगे और किस दिन बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि अगस्त में किस दिन बैंक हॉलिडे है।

अगस्त की बैंक हॉलिडे लिस्ट

  • 4 अगस्त, रविवार – अगस्त के महीने में 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। 4 अगस्त को रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 10 अगस्त, शनिवार – 10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 11 अगस्त, रविवार – 11 अगस्त के दिन रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस होने के कारण राष्ट्रीय अवकाश रहेगा। इस दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 18 अगस्त, रविवार – 18 अगस्त के दिन भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन रविवार का अवकाश रहेगा।
  • 19 अगस्त, रक्षाबंधन – 19 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। इस कारण उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अगस्त, शनिवार – 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अगस्त, रविवार – 25 अगस्त को भी रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंकों में काम बंद रहेगा।
  • 26 अगस्त, जन्माष्टमी – 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस कारण अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दमन और दीव, नागालैंड, चंडीगढ़ तमिलनाडु, उत्तराखंड, उड़ीसा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।

error: Content is protected !!